Sep 16, 2024
LOCAL NEWS

भगानी में सात दिवसीय NSS शिविर संपन्न:रामगोपाल

 भगानी में सात दिवसीय NSS शिविर संपन्न:रामगोपाल

न्यूज़ देशआदेश

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भगानी का राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का आज 22-11-2022 को समापन हो गया शिविर के समापन के मुख्यातिथि श्री महेंद्र सिंह जी शाखा प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक भगानी रहे।

उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा सात दिन में किए गए कार्यों की सराहना की। उन्हें अपना सुभाशीष प्रदान किया। तथा बैंकिंग सम्बन्धित जानकारी बच्चों के साथ सांझा की।इस शिविर का शुभारंभ 16 नवंबर 2022 को स्थानीय पंचायत प्रधान  हरजिंदर कौर ने किया।

इस शिविर में 59 संयम सेवियो ने हिस्सा लिया जिनमें 35 छात्राएं एवम 24 छात्राएं शामिल हुई। सभी विद्यार्थी सुबह 5 बजे उठकर 6बजे तक प्रभात फेरी के लिए विद्यालय प्रांगण मे एकत्रित हो जाया करते थे।

प्रभात फेरी मे भजन कीर्तन के साथ साथ स्वच्छता सम्बन्धी संदेश आमजन तक पंहुचाने का भरपूर प्रयास किया गया।जिसको लोगों ने काफी सराहना की।

तत्पश्चात मास पीटी योगाभ्यास तथा अंत में प्रार्थना की जाती थी। विद्यार्थियों को 6 समूहों मे बांटा गया था। जिसमें अलग अलग समुहो को अलग कार्य दिया जाता था। जैसे सेनिटेशन साफ सफाई , इकनॉमिक सर्वे खुदाई का कार्य तथा भोजन बनाने आदि का कार्य दिया जाता था।निसंदेह सभी सयम सेवियों ने बड़ी तन्मयता ब संजीदगी के साथ इस कार्य को निष्पादन किया।

 प्रधानाचार्य प्रधान स्कूल प्रबंधन समिति एवम ग्रामीणों ने खूब सराहना की। दोहपर भोजन के उपरान्त विभिन विषयो मे पारंगत रिसोर्स पर्सन को बुलाया जाता ताकि विद्यार्थियों को भिन भिन प्रकार के ज्ञान से अवगत करवाया जाए।

इसमें शांति कुंज के प्रकाश चंद , सोशल मीडिया से जय प्रकाश तोमर पहाड़ प्राइम, व्यक्तित्व विकास के लिए  कमलेश कुमारी , प्रेरणा स्त्रोत प्रधानाचार्य  सुधाकर किमोठी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पल होड़ी, एवं चिकित्सा वा प्रयावरण विद को आमंत्रित किया गया।।

संध्याकालीन सभा में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता था जिसमे भजन नाटी एकल सॉन्ग, भंगडा गिद्दा इत्यादि किया जाता था।हर विद्यार्थी से कुछ न कुछ कार्य आवश्यक करवाया जाता था। हर रोज यही दिनचर्या रहती थी।

इस शिविर को सफल बनाने में प्रधान स्कूल प्रबंधन समिति पृथ्वी चंद का विशेष सहयोग रहा। विद्यालय के स्टाफ की तरफ से अनुउपदेशक समिति सदस्य  सारिका गुप्ता , डाक्टर गोपी चंद, एवम अंग्रेजी की प्रवक्ता जतिंदर कोहली का सहयोग अति सरहनीय रहा। शिविर का संचालन योजना प्रभारी रामगोपाल शर्मा एवं प्रतिभा नेगी ने किया।
उन्होंने विद्यालय परिवार एवम प्रधानाचार्य के विशेष सहयोग का धन्यवाद किया।

इस मौके पर , पृथ्वी चंद एस एम सी प्रधान, हंसराज जी ए एस आई , हसान मोहमद प्रधानाचार्य रामपाल चौधरी,स्टाफ सेक्रेट्री गुरमीत सिंह , उमा देवी, कला स्नातक, राकेश कुमार वोकेशनल टीचर, रवीन अहमद डीपी, नरेश चौधरी पंजाबी टीचर प्रवक्ता रक्षा देवी, डॉक्टर गोपी,  सारिका गुप्ता तथा अन्य विद्यालय स्टॉफ उपस्थित रहे