सिरमौर में विस चुनाव के लिए 6 पैरामिलिट्री फोर्स ने संभाला मोर्चा
सिरमौर में विस चुनाव के लिए 6 पैरामिलिट्री फोर्स ने संभाला मोर्चा
न्यूज़ देशआदेश
प्रदेश में 12 नवंबर को विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान होना है। चुनाव प्रक्रिया पारदर्शिता एवं शांतिपूर्ण तरीके से हो सके, इसको लेकर चुनाव आयोग पूरी तरह से प्रयासरत है। चुनाव के मद्देनजर सिरमौर जिले में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।
सिरमौर जिला तीन राज्यों की सीमाओं के साथ सटा है। जिले में 225 किलोमीटर की सीमा में अधिकतर हिस्सा उत्तराखंड व हरियाणा के साथ लगता है। जबकि 2 किलोमीटर का क्षेत्र उत्तर प्रदेश को भी छूता है। ऐसे में सिरमौर संवेदनशील जिला माना जाता है।
इसी कड़ी में चुनाव में सुरक्षा के मद्देनजर पैरामिलिट्री फोर्सिज ने भी मोर्चा संभाल लिया है। 6 पैरामिलिट्री फोर्सिज की मांग चुनाव को देखते हुए सरकार से की गई थी। लिहाजा सभी आधा दर्जन फोर्सिज जिले में पहुंच चुकी है। वहीं पुलिस की अतिरिक्त फोर्स भी उपलब्ध हो गई है। संवेदनशील-अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च भी किया जा रहा है।
चुनाव अवधि के बीच पुलिस भी चुनावी मोर्चे पर सुरक्षा में डटी हुई है। जिले में 18 इंटर स्टेट बैरियर हैं। यहां भी पर्याप्त मात्रा में पैरामिलिट्री व पुलिस के जवान सातों दिन चौबीस घंटे सुरक्षा पर तैनात हैं। प्रत्येक वाहन की जांच के बाद ही उन्हें प्रदेश में दाखिल होने दिया जा रहा है। कुल मिलाकर जिले में निष्पक्ष एवं स्वतंत्र चुनाव करवाने की पूरी तैयारी चल रही है।
3500 कर्मचारी भी चुनावी ड्यूटी पर
जिला में करीब 3500 कर्मचारी भी चुनावी ड्यूटी के लिए तैनात किए गए हैं। इसमें 2800 कर्मचारी पोलिंग पार्टियों में शामिल हैं। शेष अधिकारी व कर्मचारी सेक्टर अफसर, फ्लाइंग स्क्वायड, स्टेटिक सर्विलांस, वीडियोग्राफी आदि टीमों में कार्य कर रहे हैं।
…………
यहां तैनात रहेगी अतिरिक्त फोर्स
मतदान प्रक्रिया के दौरान जिले में संवेदनशील व अति संवेदनशील पोलिंग बूथों सुरक्षा की दृष्टि से अतिरिक्त फोर्स तैनात रहेगी। जिले में 563 पोलिंग बूथों में से 103 संवेदनशील, 47 अति संवेदनशील व 413 सामान्य पोलिंग बूथ हैं।
पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बल व कर्मचारी उपलब्ध : गौतम
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने बताया कि चुनाव को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर 6 पैरामिलिट्री फोर्सिज की मांग सरकार से की गई थी। यह सभी 6 फोर्सिज जिले में पहुंच चुकी हैं। इसके साथ-साथ अतिरिक्त पुलिस फोर्स भी उपलब्ध हो गई है। जिले में 3500 कर्मचारियों को भी चुनावी ड्यूटी पर तैनात किया गया है। लिहाजा चुनाव को लेकर पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बल व कर्मचारी उपलब्ध हैं।