Jan 19, 2026
POLITICAL NEWS

शुक्ला ने कहा, खरीद-फरोख्त की राजनीति में माहिर है भाजपा

शुक्ला ने कांग्रेस उम्मीदवारों से कहा,खरीद-फरोख्त की राजनीति में माहिर है भाजपा

भाजपा कभी भी ईवीएम से छेड़छाड़ कर सकती है।

न्यूज़ देशआदेश

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए हुए मतदान की मतगणना से पहले कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला ने पार्टी के सभी उम्मीदवारों को चेताया है। मंगलवार को नई दिल्ली से वर्चुअल बैठक कर उन्होंने कहा कि भाजपा खरीद-फरोख्त की राजनीति में माहिर है। सभी बचकर रहें। शुक्ला ने टिप्स देते हुए कहा कि 8 दिसंबर को होने वाली मतगणना के दिन सभी उम्मीदवार अपने तेज-तर्रार दो कार्यकर्ताओं को केंद्र के अंदर और दस को बाहर तैनात रखें।

 

ऐसा इसलिए करें ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके। उन्होंने कहा कि मतगणना के लिए अभी काफी समय है। अंतिम क्षण तक ईवीएम की निगरानी के लिए स्ट्रांग रूम से बाहर तंबुओं को गाड़े रखें।

भाजपा कभी भी ईवीएम से छेड़छाड़ कर सकती है।

बैठक के दौरान शुक्ला ने सभी उम्मीदवारों से मत प्रतिशतता पर फीडबैक भी लिया। इसके बाद उन्होंने 68 में से 50 सीटों पर कांग्रेस की जीत का दावा भी किया।

दो दिसंबर को बूथ एजेंटों से करेंगे बैठक

शुक्ला दो दिसंबर को प्रदेश के सभी बूथ एजेंटों के साथ वर्चुअल बैठक करेंगे। उन्होंने कहा कि पूरे चुनाव में पार्टी के सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर उम्मीदवारों के लिए मुस्तैदी से काम किया है। अब उसी मुस्तैदी के साथ मतगणना के दिन तक काम करने की जरूरत है।

Originally posted 2022-11-23 00:03:39.