Dec 27, 2025
LOCAL NEWS

गुरु गोविंद सिंह चौक पर घोड़े की प्रतिमा का हुआ अनावरण

पांवटा साहिब: गुरु गोविंद सिंह चौक पर घोड़े की प्रतिमा का हुआ अनावरण

न्यूज देशआदेश 

गुरु की नगरी पांवटा साहिब के गुरु गोविंद सिंह चौक स्थित बद्रीपुर में आज श्रद्धा और उत्साह के माहौल में घोड़े की प्रतिमा का विधिवत अनावरण किया गया। कार्यक्रम में बाबा मान सिंह की अगुवाई में सरदार अवनीत सिंह लांबा ने अपने कर कमलों द्वारा प्रतिमा का अनावरण किया।

 

 

इस अवसर पर पांवटा शहर सहित आसपास के गांवों और कॉलोनियों से बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। चौक पर संगतों और स्थानीय नागरिकों की भारी भीड़ देखने को मिली।

 

 

सरदार अवनीत सिंह लांबा ने कहा कि इस चौक की पहचान गुरु गोविंद सिंह महाराज जी के नाम से जुड़ी हुई है, इसलिए यहां गुरु जी से संबंधित प्रतीक चिन्ह, घोड़ा एवं प्रतिमाएं होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इससे न केवल चौक की ऐतिहासिक और धार्मिक पहचान सुदृढ़ होगी, बल्कि शहर की सुंदरता में भी वृद्धि होगी।

 

लांबा ने आगे कहा कि इस प्रकार की प्रतिमाएं संगतों और आगंतुकों को यह संदेश देती हैं कि वे गुरु महाराज जी की पावन धरती पांवटा साहिब में प्रवेश कर चुके हैं।

 

 

कार्यक्रम के दौरान धार्मिक भावनाओं के साथ-साथ क्षेत्र में हर्षोल्लास का वातावरण बना रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *