Nov 22, 2024
POLITICAL NEWS

शिलाई: फिर रिकॉर्ड मतों से जीतेंगे हर्ष वर्धन चौहान: सुनील

शिलाई: फिर रिकॉर्ड मतों से जीतेंगे हर्ष वर्धन चौहान: सुनील

शिलाई ब्लॉक कांग्रेस के महासचिव व मीडिया प्रभारी सुनील चौहान ने प्रेस में जारी ब्यान में कहा है कि शिलाई से ठाकुर हर्षवर्धन चौहान कि जीत निश्चित है वो भी रिकॉर्ड तोड़ मतों से।

उन्होंने कहा कि बीजपी नेताओ द्वारा जीत की झूठी अफवाह फैलाई जा रही। उन्होंने  शिलाई कांग्रेस कार्यकर्ताओ से निवेदन किया है डरने की बात नही है उनकी बातों में न आएं न इनकी बाते सुनकर अपना मनोबल तोड़े ,शिलाई से ठाकुर हर्षवर्धन चौहान कि जीत पक्की है ,शिलाई में सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने रात दिन कांग्रेस के ईमानदारी प्रत्याशी ठाकुर हर्षवर्धन चौहान के लिए काम किया है और उन सभी का मेहनत का नतीजा जीत में तब्दील होगा।

सुनील ने प्रेस नोट में लिखा कि ठाकुर हर्षवर्धन चौहान 5 साल शिलाई के लोगो के बीच मे रहकर लोगो की सेवा की है ,शिलाई में उनके घर मे हमेशा मिलने वालों का तांता लगा रहता था ,उन्होंने लोगो की समस्या को सुना और साथ साथ सरकारी अधिकारी को फोन करके हर काम को निपटाने का आदेश दिया

जहां दूसरी तरफ बीजेपी नेता द्वारा समस्या तो दूर की बात परन्तु सरकार होते हुए ,केबिनेट दर्जा मिलने के के बाद भी लोगो के फोन तक नही सुने ,चुनाव नजदीक आते ही झूठी घोषणा और लोगो को बरगलाने का काम किया

पिछले 5 सालो शिलाई में बीजेपी राज में भ्र्ष्टाचार ,गुंडागर्दी चरम पर थी
भ्र्ष्टाचार तो ब्लॉक में किसी से छुपा नही है ,भ्र्ष्टाचार को स्वयं ठाकुर हर्षवर्धन चौहान ने उजागर किया यह तक बीडीओ कार्यलय में भ्र्ष्टाचार के खिलाफ धरना तक दिया ये सब बीजेपी नेता के इशारे पर हुवा ,कमीशन खोरी खुले आम चली ,और इस सभी से परेशान होकर
,शिलाई की जनता ने ठाकुर हर्षवर्धन चौहान के पक्ष में वोट डाला ,भ्र्ष्टाचार ,महंगाई अवैध खनन ,गुंडागर्दी के खिलाफ शिलाई की जनता ने वोट डाला है बेरोजगारी ,महंगाई से जनता युवा त्रस्त था ,और सुनील चौहान का कहना है सिरमौर की पांचों विधानसभा में सबसे ज्यादा मतदान शिलाई में हुवा है जो इस बात का संकेत है कि बीजपी सरकार की विदाई तय है और शिलाई से हर्षवर्धन की जीत पक्की है ,और ठाकुर हर्षवर्धन चौहान इस बार शिलाई से छटी बार जितकर विधानसभा पहुंचेंगे ,और सरकार में अहम जुमेवारी निभाएंगे ,ठाकुर हर्षवर्धन चौहान हिमाचल के वरिष्ठ नेता है और एक राजपूत चेहरा है हिमाचल में राजपूतों का बर्चस्व रहा है और गैर राजपूत मुख्यमंत्री कभी 5 साल भी पुरे नही कर सके इसलिए वरिष्ठ नेता ईमानदार ,स्वच्छ छवि प्रशासन में पकड़ होने से मुख्यमंत्री की रेस में उनका नाम देखा जा रहा है
दिल्ली हाई कमान भी इनके कामो से खुश है ,सतोन में जो रैली हुई शिमला में भारी बारिश ,तूफान ,ओले आने के बाद भी प्रियंका गांधी ने अपनी उड़ान नही रोकी और उनकी रैली में सतोन पहुंचकर भीड़ देखकर गदगद हुई और ठाकुर हर्षवर्धन चौहान जी की पीठ थपथपा गई ,अब शिलाई की जनता 8 दिसम्बर की प्रतीक्षा कर रही है कि कब जीत की औपचारिकता हो और ठाकुर हर्षवर्धन चौहान विजय होकर विधान सभा पहुंचे , सुनील चौहान का कहना है ठाकुर हर्षवर्धन चौहान ने शिलाई की हर पँचायत का एक समान विकास किया है एक तरफ बीजेपी नेता बोलते है हमने बहुत विकास किया ,इनका विकास सिर्फ कागजो में हुवा अगर विकास किया होता तो
शिलाई में बीजेपी के लोगो से लौटा नमक कराने की जरूरत न पड़ती ,बीजेपी नेता को अपने कार्यकर्ताओं पर भी विश्वास नही रहा इसलिए ये सब किया इन्होंने गुंडागर्दी से लेकर हर काम यहां तक धन बल का भी प्रयोग किया ,
यहां तक हमारे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को धमकाने का काम तो किया ही पर सरकारी कर्मचारियों को भी धमकाया गया, और शिलाई में पहली बार बीजेपी ने ये रीत चलाई जिसका जवाब जनता ने 12 नवम्बर को दे दिया है ,और इसके नतीजे 8 दिसम्बर को ठाकुर हर्षवर्धन चौहान के पक्ष में आएंगे ,