Jul 27, 2024
POLITICAL NEWS

गांव-गांव में पानी की किल्लत है, मंत्री बांट रहे चेहतों को हैंड पंप

गांव-गांव में पानी की किल्लत है, मंत्री बांट रहे चेहतों को हैंड पंप: किरनेश जंग

देशआदेश

रविवार को पांवटा ब्लॉक कांग्रेस का जनसंपर्क अभियान बाता मंडी की बस्ती में पहुंचा। जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अश्वनी शर्मा के द्वारा की गई। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग विशेष रूप से मौजूद रहे।

स्थानीय लोगों के द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया। लोगों के द्वारा अपनी जन समस्याओं से पूर्व विधायक को अवगत कराया। अपने संबोधन में बोलते हुए पूर्व विधायक किरनेश जंग ने सबसे पहले स्वागत के लिए स्थानीय लोगों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा दुख सुख में आपके साथ खड़ा रहा हूं।

बीजेपी सरकार और स्थानीय विधायक एवं ऊर्जा मंत्री पर बरसते हुए उन्होंने कहा आज महंगाई के दौर में आम जन मानस का जीना मुश्किल हो गया है। जरूरत के सामान की कीमतें आसमान छू रही हैं। सामान के रेट चार गुना हो गए हैं। इतनी गर्मी में गांव गांव में पानी की किल्लत है और मंत्री अपने निजी लोगो के घर-घर में हैंड पंप लगाने पर लगे हुए है ।

उनके साथ भाटावाली पंचायत प्रधान राकेश चौधरी, इंटक के जिला अध्यक्ष सुभाष शर्मा दाताराम प्रधान भाटावाली उपप्रधान गुमान सिंह, पूर्व बीडीसी गुरदीप सिंह, आर राणा, सुंदरी , बेबी, टीपू, रिंकू ,किशन,प्रकाश ,श्यामा, महेंद्र कौर ,बिट्टू, द्रोपति ,गुरमीत ,मोना ,विशाल, बबली ,लविश ,गौरव, शिल्पा, संतोष, कृष्णा ,रामआसरा ,मोनी, पिंकी ,अजय, विजय व सलिंदर उपस्थित रहे