Nov 14, 2024
LOCAL NEWS

देवनी पंचायत में मनाया गया विश्व एड्स दिवस

देवनी पंचायत में मनाया गया विश्व एड्स दिवस

चिंता देवी ने किया स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता का आव्हान

न्यूज़ देशआदेश

आज विश्व एड्स दिवस है। यह हर साल दिसंबर की पहली तारीख को विश्व एड्स दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस को लेकर सोशल एक्शन फौडेशन संस्था द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें बतौर मुख्यातिथि देवनी पंचायत के प्रधान चिंता देवी ने शिरकत की।

यह जानकारी सोशल एक्शन फाउंडेशन के प्रोजेक्ट डायरेक्टर कृष्ण दत्त
ने दी। उन्होंने बताया कि स्थानीय पंचायत प्रधान चिंता देवी ने एड्स दिवस पर आमजन से स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरुक रहने का आव्हान किया है।


इस अवसर पर ग्राम पंचायत देवनी के सचिव कृष्ण, सोशल एक्शन फाउंडेशन के प्रोजेक्ट कॉउंसलर अजय दाश, प्रोजेक्ट मैनेजर कुसुम, आउट रिच वर्कर गीता, राहुल और पीर रोहित, रेखा, गौरव, बबली समेत कार्यक्रम में पांच दर्जन के लगभग प्रतिभागियों उपस्थित रहे.