Jun 22, 2025
LOCAL NEWS

द स्कॉलर्स होम स्कूल में अंडर-11 स्टेट चेस चैंपियनशिप 2025 ओपन टूर्नामेंट का भव्य आयोजन

 अंडर-11 स्टेट चेस चैंपियनशिप 2025 ओपन टूर्नामेंट का भव्य आयोजन

राज्य के विभिन्न भागों से आए 62 प्रतिभागियों ने लिया भाग 

देशआदेश 

अंडर-11 स्टेट चेस चैंपियनशिप 2025 का ओपन टूर्नामेंट (लड़कों और लड़कियों के लिए) दिनांक 8 और 9 जून 2025 को द स्कॉलर्स होम स्कूल के परिसर में संपन्न हुआ।

 

 

इस टूर्नामेंट का आयोजन जिला सिरमौर शतरंज संघ द्वारा हिमाचल प्रदेश राज्य शतरंज संघ के तत्वावधान में किया गया।

 

 

इस अवसर पर द स्कॉलर्स होम स्कूल के सीनियर प्रधानाचार्य अभिषेक शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। संघ के अन्य सदस्य समेत राज्य शतरंज संघ के कोषाध्यक्ष आशीष ठाकुर, मुख्य सलाहकार एवं सदस्य हितेश फांडा और कार्यक्रम समन्वयक सुशील गर्ग विशेष रूप से उपस्थित रहे।

 

 

 

 

इस प्रतियोगिता में कुल 62 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जो राज्य के विभिन्न भागों से आए थे।
प्रतियोगिता में कुल 9 जिलों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जिससे आयोजन को राज्यव्यापी पहचान मिली।

 

 

 

 

 

इस ओपन चेस टूर्नामेंट में बॉयज वर्ग में माधव गर्ग (सिरमौर) प्रथम स्थान पर रहे, उरवांश गुप्ता (मंडी)द्वितीय और दीक्षण (सिरमौर)तृतीय स्थान पर रहे।

 

 

गर्ल्स कैटेगरी में ईशाना शर्मा प्रथम ( कांगड़ा), विवाना ठाकुर (सिरमौर)द्वितीय और अर्पित शर्मा (सिरमौर) तृतीय रही।

इस प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न कराने का श्रेय स्कूल के शारीरिक प्रशिक्षक (HOD) कुलदीप बतान, सहायक शारीरिक प्रशिक्षक प्रवीण कुमार, निशा कुमारी, लक्ष्मी शर्मा, अमित कुमार, रोहित शर्मा एवं भगवत सिंह को दिया गया जिनके अथक परिश्रम से खिलाड़ियों एवं उपस्थित सभी अभिभावकों ने इस शतरंज प्रतियोगिता का आनंद उठाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *