कैंसर से लड़ रही ये मासूम, 1 दिन में मदद को बढ़े दर्जनों हाथ
कैंसर से लड़ रही ये मासूम, 1 दिन में मदद को बढ़े दर्जनों हाथ, अढ़ाई लाख के लगभग पहुंची राहत
न्यूज़ देशआदेश
ब्लड कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से जूझ रही 7 साल की मासूम बेटी अमिषा की मदद के लिए लोगों के हाथ बढ़ने लगे हैं। अमिषा के पिता ने मदद की गुहार लगाई थी। स्थानीय लोगों, समाजसेवियों व जनप्रतिनधियों ने आगे आकर इस मासूम के इलाज में मदद करने का बीड़ा उठा लिया है।
गौरतलब है कि हिप्र के जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र स्थित कांटी मश्वा पंचायत के खील गांव से है।
चंद महीने पहले ये पता चला कि 7 साल की मासूम अमिषा को ब्लड कैंसर की गंभीर बीमारी है। आनन-फानन में पीजीआई चंडीगढ़ ले जाया गया। दिहाड़ी मजदूरी करने वाले पिता की आर्थिक स्थित ठीक नहीं है।
बड़ी मुश्किल से घर का खर्च चल पाता है। उनकी 7 साल की बेटी को ब्लड कैंसर है। जिसका वह पीजीआई में इलाज करा रहा है।
कुछ दिनों तक तो उसने किसी तरह से इलाज कराया लेकिन अब आर्थिक तंगी के कारण वह बेटी का इलाज कराने में सक्षम नहीं रहा गया है। जिसके बाद उसने मीडिया से मदद की गुहार लगाई थी।
सबसे पहले आंजभोज क्षेत्र समाजसेवी नितिन शर्मा और पांवटा नगर परिषद के पूर्व चैयरमैन संजय सिंघल की तरफ से 5000-5000 रुपए की मदद आई।
कैंसर से पीड़ित 7 साल की मासूम बेटी अमिषा के इलाज के लिए उसके पिता इंदर सिंह ने प्रशासन से भी मदद की गुहार लगाई हैं।
आज शुक्रवार को जब इसकी जानकारी जब संजय सिंघल और नितिन शर्मा को हुई तो उन्होंने इस मासूम की मदद का आश्वासन दिया और दोनों ने 10 हजार की मदद भी की।
इसके आलावा एसडीएम पांवटा साहिब ने भी मुख्यमंत्री सहायता कोष जैसे राहत कोष से मदद दिलाये जाने का आश्वासन दिया।
ख़बर प्रकाशित होते ही इन दानियों ने बिना विलंब बढ़ाये हाथ
नितिन शर्मा, संजय सिंघल, रूपेश शर्मा दीघाली, प्रवीण कंवर, हेमराज राणा, प्रदीप चौहान, रमन, इंदर सिंह, हेमंत शर्मा, रघुवीर चौहान, सचिन चौहान, विनोद कुमार, सुरेश कुमार, अक्षय शर्मा, पिंकू ठाकुर, पारस शर्मा, सुरेंद्र सिंह, बॉबी राजपूत, अर्जुन तोमर, अनिल कुमार, लाल सिंह, दिनेश कुमार, ललिता, कपिंदर सिंह, मनोज चौहान सहित सतीश तोमर और पूरी हिमाचल प्रदेश से कई लोगों ने दान किया है।
(अमिषा का भाई रमन का नंबर 7876715176 पिताजी इंदर सिंह का नाम
9805313122)
My contact
Indar सिंह, अकाउंट नंबर -08630110025109 ifsc code -UCBA0000863