Nov 24, 2024
LOCAL NEWSPOLITICAL NEWS

हर घर को नौकरी देने का वायदा, भाजपा सरकार का जुमला साबित:निगम भंडारी

कुंडियों में युवा कांग्रेस संवाद कार्यक्रम, हिमाचल युवा कांग्रेस अध्यक्ष निगम भंडारी ने किया शुभारंभ, सरकार की जनविरोधी नीतियों का करेंगे रोष प्रचार:मनीष

न्यूज़ देश आदेश पांवटा साहिब

विकास खण्ड पांवटा की ग्राम पंचायत कुंडियों में युवा कांग्रेस पांवटा और शिलाई की ओर से युवा संवाद कार्यक्रम की शुरुआत हुई। जिसमें पांवटा साहिब और शिलाई युवा कांग्रेस के युवाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। जिसमें हिमाचल युवा कांग्रेस अध्यक्ष नेगी निगम भंडारी ने विशेष रूप से शिरकत की।

युवा कांग्रेस अध्यक्ष निगम भंडारी का स्थानीय युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पहली बार पांवटा पहुंचने पर जोर शोर से स्वागत किया। निगम भंडारी ने युवाओं को संबोधित किया। उन्होंने प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर हमला बोला, कहा कि भाजपा ने सता में आने से पहले हिमाचल प्रदेश के हर परिवार के युवा को नौकरी देने की बात कही थी लेकिन वह बात आज जुमला साबित हो रही है।

आज प्रदेश में नशे का कारोबार बड़ रहा है और युवा उसकी चपेट में आ गया है जो की शर्मनाक है।बढ़ती हुए मृहंगाई और बेरोजगारी के लिए युवा कांग्रेस अध्यक्ष निगम भंडारी ने केंद्र सरकार को दोषी ठहराया है।

इस अवसर पर युवा कांग्रेस ने महंगाई और बेरोजगारी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और नरेंद्र मोदी का पुतला फूंक कर अपना अपना रोष प्रकट किया।

इस मौके पर पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनीष ठाकुर ने कहा है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में युवा कांग्रेस के साथ बूथ-बूथ पर जाकर प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों का प्रचार करेंगे।मनीष ठाकुर ने कहा की आने वाले समय में युवा कांग्रेस के साथी कांग्रेस की मजबूती के लिए घर-घर कांग्रेस हर घर कांग्रेस कार्यक्रम के माध्यम से केंद्र और प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों का लोगों के बीच जाकर खुला प्रचार करेंगे।

इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव युवा कांग्रेस शिवि चौहान जी,जिला प्रभारी एलोद चौहान,प्रदेश महासचिव प्रेम डोगरा,प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र परमार,जिला अध्यक्ष वीरेंद्र जालटा,प्रदेश महासचिव राहुल चौहान,अरुण ठाकुर शिलाई युवा कांग्रेस अध्यक्ष,वरिष्ठ कांग्रेस नेता शमशेर कश्मी,सरवन सिंह जी,समिना बेगम पंचायत प्रधान कुंडियों,सोनिया बीडीसी सदस्य,प्रदीप कुमार पांवटा युवा कांग्रेस अध्यक्ष, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष विपुल शर्मा,इंतजार अली,अत्तर कपूर,यशवंत ठाकुर,अरविंद सिंह,इरफान,इमरान,जावेद, शराफत,तपेंद्र ठाकुर,कपिल शर्मा,अमित ठाकुर, सोम चौहान,पंकज सिंगटा,आशीष चौहान,हरीश चौहान,रितेश मेहता,रणदीप पुंडीर,प्रकाश,मनीष,अनूप कुमार आदि सैंकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Originally posted 2021-09-12 14:20:43.