Aug 16, 2025
LOCAL NEWS

सिंघपुरा-गुरुवाला-भंगानी में छींज में पहलवानों ने दिखाएं दांव पेंच

सिंघपुरा-गुरुवाला-भंगानी में छींज में पहलवानों ने दिखाएं दांव पेंच:दर्शन सिंह

 

नन्द सिंह तथा ज्ञान सिंह चौहान रहे मुख्यातिथि:पृथ्वी चंद

 

 

 

उपमंडल पांवटा साहिब के अंतर्गत गिरिपार ग्राम पंचायत सिंघपुरा-गुरुवाला-भंगानी में दो दिवसीय छींज प्रतियोगिता का आयोजन शुरू हुआ है।यह प्रतियोगिता स्थानीय लोगों के सहयोग से लगातार पिछले 45वर्षों से की जा रही है।

 

 

 

 

 

इस बार रक्षा बंधन पर्व पर यह
45 वां विशाल दंगल शुरू हुआ, जिसका शुभारंभ नन्द सिंह कैप्टन तथा श्री पांवटा साहिब विकास मंच अध्यक्ष ज्ञान सिंह चौहान ने किया।

 

 

 

 

कमेटी प्रधान दर्शन सिंह, उप प्रधान रंगी लाल, पृथ्वी चंद आदि ने बताया कि प्रतियोगिता के पहले दिन भी बाहरी राज्य हरियाणा, पंजाब, उतराखण्ड
दिल्ली, उतरप्रदेश, राजस्थान, नेपाल, हिमाचल प्रदेश
के नामी पहलमान भाग लेंने पहुंच चुके है। जिसमें
प्रथम पुरुस्कार विजेता को शील्ड के साथ 11000/- रु दिये जायेंगे
द्वितिय पुरुस्कार विजेता को कप के साथ 7151/- रु दिए जाएंगे। रविवार 10 अगस्त 2025 को छींज का समापन होगा, जिसके मुख्यातिथि किरनेश जंग चौधरी पूर्व विधायक पांवटा साहिब होंगे।

फोटो:रक्षाबंधन पर्व पर ग्राम पंचायत सिंघपुरा-गुरुवाला-भंगानी में दो दिवसीय छींज प्रतियोगिता में दांव पेंच दिखाते पहलवान

 

 

रक्षा बंधन के अवसर पर पिछले 45 सालों से हो रहा है दंगल का आयोजन, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, यूपी से पहुंचे पहलवान, सिंघपुरा से लाइव कार्यक्रम.

 

 

 

 

क्या कह गए श्रीपांवटा साहिब विकास मंच के अध्यक्ष

मंच के अध्यक्ष ज्ञान सिंह चौहान ने कहा कि अभी तक आंजभोज क्षेत्र की 7 पंचायतों के 12 गांवों का दौरा कर चुके हैं। शेष पंचायतों का 12 अगस्त तक दौरा पूरा कर लिया जाएगा। इस दौरान यह महसूस किया गया कि इस संपूर्ण ट्रांसगिरि क्षेत्र को शासन और नेताओं ने लगभग लावारिस छोड़ रखा है। सबसे बड़ा मुद्दा सड़क, पानी और राजपुर अस्पताल का है जिससे लोगों में बहुत रोष व्याप्त है।

 

 

 

 

 

क्षेत्रवासियों ने आग्रह किया है कि अगला लक्ष्य जलशक्ति विभाग और स्वास्थ्य विभाग की लचर कार्यशैली को रखा जाए। मंच इसे प्राथमिकता के आधार पर लेगा, चूंकि हमारा संगठन केवल विकास के मुद्दों और जनसमस्याओं पर ध्यान दे रहा है। इसलिए लोगों में संगठन के प्रति बहुत आकर्षण और दिलचस्पी बढ़ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *