आदर्श कन्या वमावि आरोप के घेरे में, यौन उत्पीड़न
आदर्श कन्या वमावि आरोप के घेरे में, छात्राओं ने शिक्षक पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, दी लिखित शिकायत, हड़कंप….. जांच शुरू….
देशआदेश/ पांवटा साहिब।
राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला की छात्राओं ने एक अध्यापक के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाकर प्रधानाचार्य को शिकायत सौंपी है। मामला सामने आते ही स्कूल में हड़कंप मच गया है तथा लैंगिक उत्पीड़न निवारण समिति ने जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पांवटा साहिब की एक छात्रा के साथ स्कूल के एक अध्यापक ने लैब के कमरे में यौन उत्पीड़न करने की हरकत की।
स्कूल से छूट्टी होने के बाद छात्रा ने घर पर अपने माता-पिता को घटना की बात बताई। जिसके बाद परिजनों ने स्कूल में पहुंचकर प्रधानाचार्य को लिखित में शिकायत की है।
बताया जा रहा है की यह घटना एक सप्ताह पहले हुई है तथा स्कूल प्रशासन इसको दबाने का प्रयास कर रहे थे लेकिन परिजनों के दबाव के बाद प्रधानाचार्य ने यह मामला स्कूल में बनी लैंगिक उत्पीड़न निवारण समिति को भेजा है।
लैंगिक उत्पीड़न निवारण समिति ने शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है। जांच पूरी होने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।
बताया जा रहा है कि मामला सामने आने के बाद 11वीं व 12वीं की अन्य छात्राओं ने भी लैंगिक उत्पीड़न निवारण समिति को अध्यापक के खिलाफ शिकायत दी है।
आखिर स्कूल प्रशासन ने लैब में क्यों नहीं लगाएं सीसीटीवी कैमरे, उठ रहे सवालियां निशान….
बताया जा रहा है कि राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पांवटा साहिब में स्कूल के हर कमरे में सीसीटीवी कैमरे लगें हुए है। लेकिन स्कूल में बनी लैब वाले कमरें में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगें हुए है तथा अध्यापक लैब में ही छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न की घटना को अंजाम देता है। जिस कारण स्कूल प्रशासन पर भी सवालिया निशान उठ रहे है।
शिकायत मिली है जांच की जा रही है: प्रधानाचार्य
राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पांवटा साहिब के प्रधानाचार्य दीर्घायु प्रसाद ने बताया कि शिकायत मिली है। जिसके बाद लैंगिक उत्पीड़न निवारण समिति को जांच के लिए यह मामला भेजा है रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी।