Jun 23, 2025
LOCAL NEWS

डी ए वी पांवटा साहिब में जन्माष्टमी के अवसर पर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता

डी ए वी पांवटा साहिब में जन्माष्टमी के अवसर पर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता

देश आदेश

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार  पब्लिक स्कूल पांवटा साहिब में धूमधाम पूर्वक मनाया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में स्कूल के प्राचार्य डॉ वी के लवानिया ने शिरकत की । सर्वप्रथम समस्त स्टाफ की ओर से डा. लवानिया का हार्दिक अभिनन्दन किया।

 

तत्पश्चात डा लवानिया ने समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति में भगवान कृष्ण की पूजा अर्चना कर आरती उतारी तथा माखन मिश्री का भोग लगाया। इसके बाद एक्टिविटी इंचार्ज मीनाक्षी नेगी के नेतृत्व में छात्रा दीक्षा सिंगटा ने मंच संचालन करते हुए कार्यक्रम को आगे बढाया।

इस अवसर पर कक्षा नर्सरी से द्वितीय तक के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने राधा-कृष्ण , यशोदा,बलराम, मीरा, सुदामा आदि की सुसज्जित वेशभूषा में मनमोहक प्रस्तुतियां पेश की ।

इस अवसर पर कार्यक्रम के सफल आयोजन के प्रति समर्पित शिक्षिकाओं में मीनाक्षी नेगी, चन्द्रकान्ता,चरणजीत, पूजा सैनी,वन्दना,पूनम राठौड़, कुन्ता,सपना आदि मौजूद रहे।

अपने संदेश में स्कूल के प्राचार्य डा. वी के लवानिया ने समस्त अभिभावको एवं पोंटा वासियों को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। अंत में सभी विद्यार्थियों को जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर फल वितरित किए गए।

Originally posted 2022-08-18 16:45:59.