Nov 24, 2024
LOCAL NEWS

सोमवार 5 जून को बांगरण पुल के जीर्णोद्धार कार्य का होगा शुभारंभ:तोमर

सोमवार 5 जून को बांगरण पुल के जीर्णोद्धार कार्य का होगा शुभारंभ

देशआदेश

हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग मण्डल पांवटा साहिब के
अधिशासी अभियन्ता दलीप तोमर ने जानकारी देते हुए कहा कि सोमवार 5 जून को सुबह 11 बजे उद्योग, आयुष एवं संसदीय कार्य मंत्री हि० प्र० हर्ष वर्धन चौहान
के कर कमलों द्वारा एवं पाँवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक किरनेश जंग चौधरी
की उपस्थिति में
बांगरण पुल जीर्णोद्धार कार्य का
शुभारम्भ करेंगे।

अधिशासी अभियंता ने कहा कि सवा करोड़ की लागत से बांगरण पुल मुरम्मत का काम लगभग पूरा हो चुका है। पुल संवारने वाली कंपनी ने जनवरी में कार्य शुरू किया। बीच-बीच मे बारिश की दखल भी कई बार झेलने को मिली। फिर भी
पुल में कोई तकनीकी खामियां न रह जाये के लिए थोड़ा विलंब जरूर हुआ। लेकिन अब पूरी तरह से पुल का जीर्णोद्धार कार्य संपन्न हो गया है।

वहीं रंगरोगन, साईन बोर्ड आदि कार्य भी लगभग पूर्ण हो चुके है। जिसके चलते
सोमवार 5 जून को सुबह 11 बजे उद्योग, आयुष एवं संसदीय कार्य मंत्री हि० प्र० हर्ष वर्धन चौहान के द्वारा पुल का शुभारंभ होगा।

इस दौरान उनके साथ क्षेत्र के पूर्व विधायक किरनेश जंग भी उपस्थित रहंगे।