Jan 13, 2026
LOCAL NEWS

इनरव्हील क्लब ने ज़रूरत मंद को भेंट की व्हील चेयर

इनरव्हील क्लब ने ज़रूरत मंद को भेंट की व्हील चेयर

देशआदेश

इनरव्हील क्लब पाँटा साहिब की नवनियुक्त प्रधान अंजू वर्मा व सेक्रेटरी शिवानी वर्मा ने बताया की लैबोरेट फार्म कंपनी इकाई पांवटा के Gen. मैनेजर विनय भाटिया के सौजनयें से तहसीलदार ऋषभ शर्मा की उपस्थिति में क्लब ने ज़रूरत मंद नरेश कुमार निवासी कांडो दुगाना को व्हील चेयर भेंट की ।

इस प्रोजेक्ट की चेयरमैन निर्मित कौर व गीता खुराना रही। इस अवसर पर भटनागर, सुप्रिया खुराना , रिया अग्रवाल , बबीता दूबे , अरविंदर कौर उपास्थि रहे।