Jan 12, 2026
LOCAL NEWS

चिराग फांडा ने राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में किया पहला स्थान हासिल

चिराग फांडा ने राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में किया पहला स्थान हासिल 

देशआदेश

पांवटा साहिब: द स्कॉलर्स होम स्कूल की प्रधानाचार्या निशा परमार ने बताया कि विद्यालय के छात्र चिराग फांडा ने राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया है।

इस खेल प्रतियोगिता के परिणाम को देखते हुए स्कूल निर्देशक महोदय डॉ नरेंद्र पाल सिंह नारंग व गुरमीत कौर नारंग ने बताया कि स्कूल के खिलाड़ी शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी अपनी रुचि दिखा रहे हैं जो उनके उज्ज्वल भविष्य को दर्शाता है तथा दूसरों के लिए प्रेरणा स्त्रोत भी बनता है।

 

बता दें कि जिला सिरमौर शतरंज एसोसिएशन के द्वारा हिमाचल प्रदेश राज्य शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन पांवटा साहिब में 19 अगस्त से 20 अगस्त तक हुआ था जिसमें हमारे विद्यालय के 17 बच्चों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था उसमें से चिराग फांडा ने पूरे हिमाचल प्रदेश में अंडर-19 बॉयज कैटिगरी में पहला स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर स्कूल शारीरिक प्रशिक्षक डॉ कुलदीप बतान (HOD Sports), रोहित शर्मा, प्रवीण ठाकुर, निशा ठाकुर, लक्ष्मी शर्मा, सुधीर राजपूत, अमित कुमार व रमणीक सहोता को भी हार्दिक बधाई दी।