नासिर यूसुफजई के गजल संंग्रह तुम याद आये.. का लोकार्पण
नासिर यूसुफजई के गजल संंग्रह तुम याद आये.. का लोकार्पण
अंबाला से आए शायर नफस अंबालवी ने किया पुस्तक का विमोचन
न्यूज़ देशआदेश /नाहन
वरिष्ठ शायर व नाहन के निवासी शायर नासिर यूसुफजई के नए गजल संग्रह तुम याद आये.., का रविवार को पक्का टैंक शाही मिष्ठान भंडार में आयोजित कार्यक्रम में लोकार्पण हुआ।
कलाधार संस्था नाहन की ओर से आयोजित विमोचन और कवि सम्मेलन में अंबाला शहर के ख्याति प्राप्त शायर नफस अंबालवी ने पुस्तक का विमोचन किया।
इस दौरान कार्यक्रम की मुख्यातिथि डा. सुनीता कौशिक, गजल संग्रह के लेखक शायर नासिर यूसुफजई, लेखक प्रभात कुमार, जाने माने चित्रकार जितेंद्र थापा उर्फ बिट्टू, दीपराज विश्वास व जावेद उल्फत भी मौजूद रहे।
बता दें कि इससे पहले नासिर यूसुफजई का 2014 में गजल संग्रह इब्तिदा.., 2015 में महिया संग्रह इश्क इबादत है.., का प्रकाशन हो चुका है।
ताजा गजल संग्रह तुम याद आये.., में शायर ने अपनी 74 गजलें, एक गीत व चंद अशआर को जगह दी है।
इस अवसर पर कवि सम्मेलन भी आयोजित किया गया। इसमें शहर के दो दर्जन कवियों ने कविता पाठ किया।