अरिहन्तियन्स का स्वच्छांजलि में दिखा भरसक उत्साह:प्रधानाचार्या
अरिहन्तियन्स का स्वच्छांजलि में दिखा भरसक उत्साह:प्रधानाचार्या
न्यूज़ देशआदेश
सम्पूर्ण भारत में स्वच्छता की लौ जगी तो अरिहन्त स्कूल, नाहन के छात्रों ने भी अपना कर्तव्य निभाते हुए अपने नाहन क्षेत्र को स्वच्छ करने का जिम्मा उठाया।
अरिहंत स्कूल नाहन की निदेशिका एवं प्रधानाचार्या दविंदर साहनी के मार्गदर्शन में छात्रों व शिक्षकगणो ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री को स्वच्छांजलि दी।
इस स्वच्छता कार्यक्रम में विद्यालय के लगभग 50 छात्र- छात्राओं , शिक्षकगणों , सादर आमंत्रित यूको बैंक मैनेजर तथा वार्ड न.3 के गणमान्य पार्षद ने अपना योगदान देकर हाथी की कब्र के आस-पास वाले क्षेत्र को स्वच्छ करने में अपना श्रमयोगदान दिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित एक तारीख एक घंटा श्रमदान कार्यक्रम में अरिहन्त के छात्रों का जोश देखते ही बनता था।
इससे पूर्व भी स्वच्छता पखवाड़ा मनाते हुए अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल में स्वच्छता थीम के साथ, भाषण प्रतियोगिता व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ।
प्रबंधक अनिल जैन व सचिन जैन ने शिक्षकगणों व छात्रों के प्रयास को सराहा व उपस्थित गणमान्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया।