महाविद्यालय भरली में गांधी जयंती पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन
राजकीय महाविद्यालय भरली में गांधी जयंती पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन
न्यूज़ देशआदेश
राजकीय महाविद्यालय भरली में गांधी जयंती के अवसर पर इतिहास विभाग द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद करते हुए गांधी जी के सपनों का भारत विषय पर अपने विचार व्यक्त किए गए ।
विद्यार्थियों द्वारा स्वच्छ भारत विषय पर पोस्टर बना कर स्वच्छता संदेश दिया गया। महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे भाषण, पोस्टर मेकिंग, निबंध लेखन, कविता पाठ तथा नारा लेखन में बढ़-चढ़कर भाग लिया गया।
महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा समूह गान प्रस्तुत किया गया। भाषण प्रतियोगिता में शिवानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सपना तथा सोनिका क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रही।
कविता पाठ में तनीषा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्नेहा द्वितीय एवं ग्रेसी चौहान तृतीय स्थान पर रही।
समूह गान में बीए द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा बीए प्रथम वर्ष की छात्राएं द्वितीय स्थान पर रही।
निबंध लेखन में वंशिका चौहान प्रथम तथा साक्षी द्वितीय स्थान पर रही। ईशा और ग्रेसी चौहान ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।
नारा लेखन में रीना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा राधिका द्वितीय स्थान पर रही । तृतीय स्थान मोनिका ने प्राप्त किया।
पोस्टर मेकिंग में मुस्कान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। तनिष्का तथा वंशिका ने क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।
यह कार्यक्रम प्राचार्य डॉक्टर जगदीश चौहान की अध्यक्षता एवं निर्देशन में संपन्न हुआ। प्राचार्य डॉ जगदीश चौहान ने विद्यार्थियों को महात्मा गांधी के जीवन से प्रेरणा लेने तथा गांधी जी द्वारा बताए गए सत्य एवं अहिंसा के मार्ग पर चलने का संदेश दिया।
इस अवसर पर प्रोफेसर टी एस.चौहान, डॉ दीपाली भंडारी, प्रोफेसर कांता चौहान, प्रोफेसर सुशील तोमर, अंजना कुमारी तथा सोनम उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में इतिहास विभाग की प्राध्यापक प्रोफेसर स्वाति चौहान ने प्राचार्य एवं सभी स्टाफ सदस्यों को धन्यवाद प्रेषित किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान गाकर किया गया।