अरिहंत स्कूल मैदान में वॉलीबॉल स्पर्धा का लगा महाकुंभ
अरिहंत के मैदान में वॉलीबॉल के महाकुंभ में हुआ सेमीफाइनल

न्यूज़ देशआदेश
अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल के मैदान में सी.बी.एस.ई. अंडर-19 Boys वॉलीबॉल क्लस्टर 16 प्रतियोगिता के तीसरे दिन सेमीफाइनल मैच खेले गए।

क्लस्टर 16 वालीबाल प्रतियोगिता मे लगभग 45 टीमों ने हिस्सा लिया।

नॉक आउट में प्रतिद्वंदी टीमों को पछाड़ कर आठ टीमों के बीच क्वाटर फाइनल खेला गया, जिनमे से शाह सतनाम जी सिरसा, एम. आर. इंटर नेशनल बिलासपुर हरियाणा, फ्यूचर डायमंड अमीपुर अंबाला तथा जानकी जी ग्लोबल स्कूल बिलासपुर ( हरियाणा) की टीमें सेमीफाइनल के लिए चयनित हुई।




प्रतिभागियों में बराबर की टक्कर थी। सेमीफाइनल के लिए जानकी जी बिलासपुर बनाम फ्यूचर डायमंड अंबाला का मैच हुआ जिसमे फ्यूचर डायमंड पब्लिक स्कूल अमीपुर अंबाला को बढ़त मिली और वह फाइनल में पहुंचा ।
वही दूसरी ओर शाह सतनाम स्कूल सिरसा बनाम एम .आर .इंटरनेशनल बिलासपुर ( यमुनानगर) के मुकाबले में शाह सतनाम जी स्कूल सिरसा 3-0 प्वाइंट से आगे बढ़ कर फाइनल में पहुंची ।
अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल की निर्देशिका एवं प्रधानाचार्या दविंदर साहनी ने सेमी फाइनल में खेली टीमों को संबोधित करते हुए कहा कि खिलाड़ियों को अपनी हार से निराश न होकर सबक लेना चाहिए व
भेदभाव को मिटा कर भविष्य में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रयास करने चाहिए ।
न्यूज़ देशआदेश