द डैफोडिल पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया समारोह:जगदीश
द डैफोडिल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक समारोह
“शीलो पिशो नुणों गाने पर
मुख्यातिथि समेत अधिवक्ता, चेयरमैन ने लगाई नाटी
देशआदेश मीडिया
द डैफोडिल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल शिवपुर में आज वार्षिक पारितोषिक समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सुरेंद्र सिंह जोशी यूनियन बैंक प्रबन्धक पांवटा साहिब रहे। उनके साथ विशेष अतिथि प्रीतम सिंह सेवा निवृत्त प्रधानाचार्य, खेम चंद सैनी से.नि. मुख्याध्यापक, अधिवक्ता मातेश शर्मा ने शिरकत की।
विद्यालय परिवार की ओर से स्कूल के चेयरमैन जगदीश चंद सैनी एवं स्कूल डायरेक्टर गुरमीत सैनी तथा स्कूल प्रधानाचार्या मीनाक्षी सैनी एवं स्कूल उप प्रधानाचार्या रेणु परमार ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया।
बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।पंजाबी राजस्थानी और पहाड़ी गीतों पर बच्चों ने खूब धूम मचाई।
वर्ष 2022-23 में हुई परीक्षाओं के लिए अच्छे परिणाम के लिए बच्चों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
वर्ष 2022-23 में दसवीं कक्षा के 19 छात्रों को बोर्ड की मेरिट सूची में आने के लिए 12वीं कक्षा के 7 बच्चों को बोर्ड की मेरिट सूची में आने के लिए सम्मानित किया गया।
वर्ष 2021-22 के तीन छात्रों को वार्षिक परीक्षा में अच्छे परिणाम हासिल करने के लिए टैबलेट से सम्मानित किया गया।
इस दौरान स्कूली बच्चों ने स्वागत गीत से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आगाज किया।
इसके बाद सिरमौरी नाटी ओ नुपिये राण्डी “शीलो पिशो नुणों, शोने लोगों भारतो, मुजरा लाना, किन्दी चली तू’ पर नौनिहालों की जमकर नाटी लगाई। गिद्दा, भंगड़ा, छात्राओं ने बजाओ ढोल स्वागत में मेरे घर राम आए हैं।
चक दे इंडिया, मेरा देश वीरों का व सोशल मीडिया के प्रचलन की विद्यार्थियों, युवाओं में बढ़ती लत पर नाट्य मंचन से संदेश दिया।
इससे पहले मुख्यातिथि सुरेंदर सिंह ने कहा कि स्कूल ही पहली स्टेज होती है, जहां से साहित्यकार, वैज्ञानिक, डॉक्टर, फ़िल्म स्टार जैसी विभूतियां निकलती है। इसके लिए अनुशासन, संस्कार, संस्कृति, शिक्षा से बच्चों की नींव मजबूत बनती है।
देश बदल रहा है। बैक भी पढ़ने वाले बच्चों को बिना किसी गारंटी के 4 लाख तक का लोन दे रही है। शिक्षा, खेलों के साथ शैक्षणिक गतिविधियों में युवा अग्रणी रहे।
मुख्यातिथि ने स्कूल में पढ़ने वाले गरीब तबके के विद्यार्थियों के लिए 11 हजार रुपए की राशि भी भेंट की।
स्कूल प्रबंधन द्वारा पुरस्कार प्राप्त करने वाले बच्चों को एवं उनके अभिभावकों को बधाई दी गई।
इस अवसर पर नवादा पंचायत प्रधान खातून महराज, हरिंदर सिंह, सुरजीत सिंह, कृष्णा रॉय प्रिंसिपल साई विद्यानिकेतन श्यामपुर, देवराज सैनी आदि अभिभावक एवं बच्चे उपस्थित रहे।