Nov 22, 2024
LOCAL NEWS

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने पर डीएवी में उत्सव सा माहौल

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने पर डीएवी पांवटा में उत्सव सा माहौल

स्कूल परिसर में किया गया विशाल ऋषि लंगर का आयोजन

देशआदेश मीडिया

समस्त देशवासियों की चिरकालिक प्रतीक्षा की घड़ी आने के उपलक्ष यानि प्रभु श्रीराम जी के अयोध्या नगरी में विराजमान होने पर डीएवी सिरमौर पब्लिक स्कूल पांवटा साहिब में डीएवी पांवटा में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके अंतर्गत भगवान श्री राम सहित पवनसुत हनुमान जी की पूजा अर्चना कर हनुमान चालीसा एवं श्रीराम स्तुति में समस्त स्टाफ तथा विद्यार्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

आध्यात्मिक एवं भक्तिमय माहौल में श्री राम स्तुति में गाये हुए भजनों से डीएवी पांवटा का परिसर गुंजायमान हो उठा।

तत्पश्चात प्राचार्या शालिनी कान्त ठाकुर एवं स्टाफ की ओर से भगवान श्री राम परिवार को हलवा,पूरी, आलू एवं लड्डू का भोग लगाने के उपरांत डीएवी पांवटा के परिसर में विशाल ऋषि लंगर आयोजित किया गया।

इसके बाद प्राचार्या एवं स्टाफ ने प्रफुल्लित हृदय से पांवटावासियों में लड्डू वितरण भी किया।

स्कूल की प्राचार्या शालिनी कान्त ठाकुर ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज हम सब उस ऐतिहासिक पल के साक्षी बन चुके हैं जिसका भारतवासियों को सदियों से इंतजार था।

प्राचार्या ने कहा कि भारतीय संस्कृति पर हमें सदैव गर्व करना चाहिए तथा मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम को अपना आदर्श मानना चाहिए।

प्रत्येक विद्यार्थी को उनके जीवन से अनुशासन ,शिष्टाचार, विनम्रता, आज्ञाकारिता, भातृत्व प्रेम,कर्तव्य परायणता सीखनी चाहिए।