आंगनबाड़ी वर्करों के मानदेय में पांच साल से 1 रु तक नहीं की कोई बढ़ोतरी: मेहरा
आंगनबाड़ी वर्करों के मानदेय में पांच साल से 1 रु तक नहीं की कोई बढ़ोतरी : मेहरा
16 फरवरी को प्रस्तावित देश व्यापी हड़ताल में उठेगी यह मांग
देशआदेश
मजदूर संगठन सीटू के प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र मेहरा ने कहा कि केंद्र सरकार ने आंगनबाड़ी वर्करों को दिए जाने वाले मानदेय में बीते पांच साल के दौरान एक रुपये की भी बढ़ोतरी नहीं की है।
प्रदेश में आम परिवारों के लोग वैसे भी आयुष्मान योजना में शामिल हो जाते हैं। आंगनबाड़ी वर्करों का बड़ा हिस्सा पहले से आयुष्मान कवरेज में शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि 300 करोड़ रुपये का बजट आंगनबाडी वर्करों के लिए बीते वर्ष के मुकाबले घटाया गया है।
वर्ष 2013 में हुए भारतीय श्रम सम्मेलन में वर्करों को नियमित करने की बात कही थी लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ। नियमित करने की बीते लंबे से मांग चल रही है।
मानदेय में बढ़ोतरी नहीं होने से बढ़ती महंगाई में गुजारा करना मुश्किल हो गया है। मेहरा ने कहा कि 16 फरवरी को प्रस्तावित देश व्यापी हड़ताल में यह मांग भी शामिल रहेगी।