द स्कॉलर्स होम’ स्कूल के प्रांगण में ‘सुखमनी साहिब’ के पाठ का आयोजन
‘द स्कॉलर्स होम’ स्कूल के प्रांगण में ‘सुखमनी साहिब’ के पाठ का आयोजन
स्कूल प्रधानाचार्या निशा परमार ने बताया कि आज दिनांक 21 मई 2024 को ‘द स्कॉलर्स होम’ स्कूल के प्रांगण में सुखमनी साहिब के पाठ का आयोजन किया गया।
यह आयोजन कक्षा 10वीं तथा 12वीं के छात्रों के शत-प्रतिशत परिणाम की खुशी में भगवान को धन्यवाद करते हुए रखा गया।
साथ ही इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक द्वारा विद्यार्थियों के उन्नत परीक्षा परिणाम को देखते हुए तथा उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए छात्रवृत्ति भी दी गई।
इस वर्ष कक्षा बारहवीं से विशाखा ठाकुर ने 94%अंक, हर्षद्वीप कौर ने 93%अंक, याना सिंह ने 93% अंक प्राप्त किए तथा इनकी इस उपलब्धि पर प्रत्येक विद्यार्थी को ₹5000 की छात्रवृत्ति दी गई।
कक्षा दसवीं से ध्रुव अग्रवाल ने 97.4%, चिराग फांडा ने 96.6%और अनन्या ठाकुर ने 96.6% अंक प्राप्त किए और इन्हें ₹1000 प्रति महीना की छात्रवृत्ति दी गयी।
इस तरह रित्विक चौधरी 94.6%, मान्या सोनी 94%, पलक शर्मा 93.8%, दिव्यांशी कौशिक 93.4%, साची शर्मा 93.2%, देवांश गुप्ता 92.8%, कनव शर्मा 92.6, प्रशम 92.6%, सानवी सैनी 92.4, आरुष शर्मा 92.2% अंक प्राप्त करने पर इन सभी विद्यार्थियों को ₹500 प्रति महीना की छात्रवृत्ति दी गई।
आज के इस पावन अवसर पर स्कूल प्रबंध निदेशक डॉ नरेंद्र पाल सिंह नारंग, स्कूल निदेशक गुरमीत कौर नारंग, स्कूल उप- प्रधानाचार्या श्री मती ज्योति शर्मा, अध्यापक-गण तथा स्कूल के सभी विद्यार्थियों ने श्रद्धा पूर्वक भाग लिया तथा ईश्वर का धन्यवाद किया।