Nov 24, 2024
Latest News

भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, इस दिन तक खराब रहेगा मौसम

सावधान रहें लोग! दस जिलों में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, इस दिन तक खराब रहेगा मौसम

 

ऑरेंज अलर्ट के बीच बुधवार को धर्मशाला, कांगड़ा, नाहन-पांवटा और शिमला में बारिश हुई। प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में हल्के बादल छाए रहने के साथ मौसम साफ रहा।

 

किन्नौर और लाहौल-स्पीति छोड़कर शेष दस जिलों में गुरुवार को भी भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है।

 

 

बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर, सोलन और ऊना के अलग-अलग स्थानों में भारी से भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।

 

 

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के कई भागों में 6 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान है।

 

 

संगड़ाह क्षेत्र में सर्पदंश से एक व्यक्ति की मौत

उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत मंगलवार देर शाम को एक व्यक्ति की सर्पदंश से मौत हो गई। ज्ञात हुआ है कि आरलू गांव निवासी यशपाल (39) चौकर गांव से मजदूरी करके अपने घर लौट रहा था कि रास्ते में उसे सांप ने डंस लिया लेकिन वह अस्पताल में उपचार करने की बजाय सीधे अपने घर की ओर निकल पड़ा।

 

घर पहुंचने से पहले ही रास्ते मे उसने दम तोड़ दिया। परिजनों को सूचना मिलते ही उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

एसडीएम संगड़ाह सुनील कायथ ने सर्पदंश से एक व्यक्ति की मृत्यु होने की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक के आश्रितों को 25 हजार रुपये की फौरी राहत प्रदान की गई है।