अंबिवाला गांव में फिर घुसा खड्ड का पानी व मलबा
अंबिवाला गांव में फिर घुसा खड्ड का पानी व मलबा
मौके पर पहुंचे राजस्व एवं संबंधित अधिकारी, दिया आश्वासन
देशआदेश
गिरिपार क्षेत्र में भारी बारिश के चलते में दोपहरिया खड्ड उफान पर है। शनिवार रात से लगातार भारी बारिश और मलबे के तेज बहाव में खड्ड का रास्ता बंद हो गया जिससे कंडेला-पुरुवाला मार्ग के मध्य अंबिवाला गांव के पास तालाब सा भर गया है।
इससे खड्ड के किनारे की अंबिवाला गांव के राम स्वरूप, गीताराम, सीताराम,
धर्म सिंह, गोकुल आदि के घरो व खेतों में खुस गया।
लोगों की वेशकीमती जमीनों व घरों को खतरा पैदा हो गया है। जल शक्ति विभाग, वन विभाग तथा लोनिवि द्वारा दशकों से चली आ रही पानी की निकासी की उचित व्यवस्था न होने के चलते रिहायशी क्षेत्र पर भी पानी भर गया है।
दोपहरिया खड्ड का मलबा व पानी गांव के कई मकानों में घुस रहा है, जिससे मकानों पर खतरा मंडरा रहा है। इस अवसर पर राहुल चौधरी, तुलसी राम आदि कई लोग उपस्थित रहे।
उधर, क्षेत्र के कई अधिकारी तहसीलदार,राजनेता आदि संबंधित विभागीय अधिकारी भी मौके का मुआयनी कर चुके है।