हिमाचल उपचुनाव विश्लेषण: कहीं भी जा सकता है मंडी का नतीजा, जुब्बल-कोटखाई ने भी चौंकाया
जुब्बल-कोटखाई में हुए रिकॉर्ड मतदान ने भी सभी को चौंका दिया, फतेहपुर और अर्की में भी अच्छी मत प्रतिशतता
न्यूज़ देश आदेश, शिमला
सार
मंडी संसदीय क्षेत्र में अन्य सीटों की अपेक्षा कम मतदान हुआ, उस पर सियासी पंडित मान रहे हैं कि यहां उपचुनाव के नतीजे कहीं भी जा सकते हैं। इसी के साथ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह मंडी संसदीय क्षेत्र में अपेक्षा से कम मतदान होना एक पहेली बन गई है।
हिमाचल प्रदेश में उपचुनाव के लिए मतदान वाले दिन शनिवार को जिस तरह से मंडी संसदीय क्षेत्र में अन्य सीटों की अपेक्षा कम मतदान हुआ, उस पर सियासी पंडित मान रहे हैं कि यहां उपचुनाव के नतीजे कहीं भी जा सकते हैं। इसी के साथ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह मंडी संसदीय क्षेत्र में अपेक्षा से कम मतदान होना एक पहेली बन गई है। उस पर भी सीएम जयराम ठाकुर की गृह विधानसभा सीट सराज की रिकॉर्ड वोटिंग ने इसे और अबूझ बना दिया है।
विधानसभा सीटों के उपचुनाव में जुब्बल-कोटखाई में हुए रिकॉर्ड मतदान ने भी सभी को चौंका दिया है। फतेहपुर और अर्की में भी जिस तरह से अच्छी मत प्रतिशतता रही है, उससे माना जा रहा है कि यहां कांग्रेस ने भाजपा को कड़ी चुनौती दे दी है।
Originally posted 2021-10-31 00:14:28.