शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले 1,379 चालकों के लाइसेंस होंगे रद्द
शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले 1,379 चालकों के लाइसेंस होंगे रद्द, शिमला में सबसे अधिक 288 मामले
हिमाचल में शराब के नशे में वाहन चलाने वाले 1,379 चालकों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई गई है। इन चालकों के मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान काटने के साथ ही संबंधित लाइसेंस अथॉरिटी को ऐसे चालकों के लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश की है।
सिरमौर में 32 और किन्नौर में नशे की हालत में गाड़ी चलाते पकड़े 139 चालक
आज पदभार नहीं संभालने वाले नवनियुक्त जेबीटी शिक्षकों की जाएगी नौकरी
हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में बैचवाइज आधार पर चयनित जिन जेबीटी शिक्षकों ने मंगलवार दोपहर तक स्कूलों में कार्यभार नहीं संभाला उन्हें नौकरी गंवानी पड़ेगी। बैचवाइज आधार पर चयनित 1122 जेबीटी को 3 सितंबर तक पद संभालने के निर्देश दिएगए हैं।
चयनित शिक्षक अगर मंगलवार दोपहर तक स्कूलों में नहीं पहुंचे तो वेटिंग लिस्ट में अगले अभ्यर्थी को मौका मिलेगा। प्रारंभिक शिक्षा निदेशक आशीष कोहली ने बताया कि तीन सितंबर पद संभालने का आखिरी दिन है। इसमें कोई छूट नहीं मिलेगी।
अगर कोई चयनित अभ्यर्थी तीन सितंबर तक स्कूल में ज्वाइंनिंग नहीं देता है तो उसके स्थान पर वेटिंग लिस्ट में आने वाले अगले अभ्यर्थी को नौकरी के लिए बुलाया जाएगा।