Nov 22, 2024
LOCAL NEWS

GNMPS के छात्रों ने कबड्डी में जीता रजत पदक

गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल छात्रों ने
सीबीएसई क्लस्टर 16 खेल टूर्नामेंट में कबड्डी में जीता रजत पदक।

देशआदेश

सीबीएसई क्लस्टर 16 खेल टूर्नामेंट के अंतर्गत अंडर 14 कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन 20 सितंबर से 22 सितंबर 2024 तक बाल भारती इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, फतेहाबाद ,हरियाणा, में किया गया।

इस चैंपियनशिप में हरियाणा, पंजाब तथा हिमाचल प्रदेश के सीबीएसई मान्यता प्राप्त विद्यालयों ने भाग लिया।

सीबीएसई क्लस्टर 16 में लगभग 50 विद्यालयों ने इस चैंपियनशिप में भाग लिया इसमें गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के छात्रों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए रजत पदक प्राप्त किया ।

 

आखिरी मुकाबले में विद्यालय के छात्रों ने पूरा दमखम लगा दिया किंतु वे कुछ ही पॉइंट्स के अंतर से स्वर्ण पदक से वंचित रह गए।

सीबीएसई प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त करना अपने आप में एक विशेष उपलब्धि है।

इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर गुरजीत सिंह सैनी ने छात्रों की पीठ थपथपाकर उनकी प्रशंसा की तथा भविष्य में भी ऐसे ही उत्कृष्ट प्रदर्शन की आशा जताई ।

कबड्डी टीम के कोच कपिल देव की भी उनके अथक परिश्रम तथा मार्गदर्शन के लिए सराहना की गई।