Nov 22, 2024
LOCAL NEWS

सिरमौर पुलिस ने गोल्डेन वॉरियर टोंरु को 51 रन से हराया

 

 सिरमौर सुपर लीग टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि इंदरजीत सिंह मिक्का ने किया 

 न्यूज़ देश आदेश पांवटा साहिब 

पांवटा साहिब में रविवार को द्वितीय सिरमौर सुपर लीग टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हुई। हिमाचल यूथ ब्रिगेड अध्यक्ष एवं समाजसेवी इंद्रजीत सिंह मिक्का ने इसका शुभारंभ किया। प्रतियोगिता के पहले मैच में सिरमौर पुलिस टीम ने गोल्डेन वॉरियर टोंरू पर 51 रनों से जीत दर्ज की। पुलिस टीम के प्रतीक को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
विज्ञापन


प्रतियोगिता में जिला सिरमौर की 12 टीमें भाग ले रही हैं। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए पुलिस टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 157 रन का स्कोर बनाया। इसमें प्रतीक ने शानदार 48, योगेश 29, अमरीक ने अविजित 27 और कंवर ने 10 रन बनाए।

गोल्डेन वॉरियर टोंरु की तरफ से देवांश, अब्बू और सुभाष ने 2-2 व दिग्विजय ने 1 विकेट लिया। जवाब में टोंरु की टीम 17 ओवर में 106 रन ही बना सकी। सुभाष 23, यशपाल 21 और देवेंद्र ने 19 रन बनाए। प्रतीक ने 3, मोहिंद्र और अक्षय दो-दो व मुकेश ने एक विकेट हासिल किए।
कार्यक्रम के मुख्यातिथि हिमाचल यूथ ब्रिगेड अध्यक्ष एवं समाजसेवी इंद्रजीत सिंह मिक्का ने कहा कि सभी युवा नशे से दूर रहें। इस तरह की प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य युवाओं का ध्यान खेलों की तरफ खींचना है। उन्होंने अपनी ऐच्छिक निधि से 25 हजार राशि आयोजन कमेटी को प्रदान की। प्रतियोगिता के आयोजक जीटी स्पोर्ट्स क्लब अध्यक्ष और रणजी खिलाड़ी गुरविंद्र सिंह टोली ने कहा कि विजेता टीम को 51 हजार, उपविजेता को 21हजार और सेमीफाइनल तक पहुंचने वाली टीम को 11 हजार इनाम दिया जाएगा।
इस अवसर पर सिरमौर क्रिकेट संघ अध्यक्ष अतर सिंह नेगी, सेवानिवृत्त सदस्य सचिव एकल खिड़की पांवटा सुभाष चौधरी, मधुकर डोगरी, शाहबाज खान, दीपक दुबे, दर्शन सिंह खालसा, कुलदीप चौधरी, अमित गुप्ता, प्रेमपाल वर्मा गोगी, निर्मल सिंह, एस गोपी, संजीव बब्बू, अश्विनी राय, मनिंदर सिंह और चतर सिंह मौजूद रहे।
—–————–
                           बॉक्स :
सभी 12 क्रिकेट टीमों को क्रिकेट किट वितरित
पांवटा साहिब में दूसरी सिरमौर सुपर लीग टी-20 प्रतियोगिता की सभी 12 टीमों को रंगीन किट प्रदान कर दी गई है। मुख्यातिथि समाजसेवी इंद्रजीत सिंह मिक्का ने सभी क्रिकेट कप्तानों को किट वितरित की है।

प्रतियोगिता संचालक रणजी खिलाड़ी गुरविंद्र सिंह टोली ने कहा कि युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस बार प्रतियोगिता में भाग ले रही सभी टीमों को रंगीन किट (जर्सी) वितरित कर दी गई है। प्रथम बार पूरी प्रतियोगिता लैदर की सफेद बॉल से खेली जा रही है

 

Originally posted 2021-11-07 23:42:04.