Sep 16, 2024
Latest News

प्रदेश के किसानों को दिया मशरूम इकाई स्थापित करने का प्रशिक्षण

प्रदेश के किसानों को दिया मशरूम इकाई स्थापित करने का प्रशिक्षण

किसानों को मशरूम आधारित उद्यम लगाने के लिए प्रेरित

 

नौणी विवि के पादप रोग विज्ञान विभाग की ओर से अखिल भारतीय समंवित अनुसंधान परियोजना के तहत मशरूम की खेती पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर लगाया गया।

प्रशिक्षण में शिमला, सोलन, सिरमौर, बिलासपुर, हमीरपुर, लाहौल-स्पीति और चंबा जिलों के 20 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

प्रशिक्षण के दौरान किसानों को मशरूम इकाई स्थापित करने, बटन मशरूम, ऑयस्टर मशरूम, शिटाके मशरूम, लायनस मेन मशरूम और गैनोडर्मा मशरूम की खेती की तकनीक के साथ-साथ रोग और कीट प्रबंधन और विपणन के विभिन्न पहलुओं से अवगत करवाया गया।

किसानों को खाद तैयार करने, सब्सट्रेक्ट तैयार करने, स्पॉनिंग, ऑयस्टर और शिटाके के बैग भरने, स्पॉनिंग तैयार करने पर व्यावहारिक प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के विभिन्न विशेषज्ञों के साथ-साथ मशरूम अनुसंधान निदेशालय, सोलन जैसे संस्थानों के विशेषज्ञों ने अलग-अलग विषयों पर व्याख्यान दिए।

प्रतिभागियों को मशरूम अनुसंधान निदेशालय के एक्सपोजर विजिट पर भी ले जाया गया। शिविर के अंत में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए।