Mar 14, 2025
Latest News

जाल फैलाकर पकड़ा मादा तेंदुए की हालत पहले से ही अस्वस्थ थी

जाल फैलाकर पकड़ा मादा तेंदुए की हालत पहले से ही अस्वस्थ थी,

चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार देकर शिमला चिकित्सालय में किया रेफर

leopard found in danda village
स्कूल जा रहे बच्चों ने सुनी दहाड़ तो परिजनों को किया सूचित

चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद तेंदुआ को शिमला किया रेफर

देशआदेश

गिरिपार वन परिक्षेत्र भगानी के अंतर्गत वन विभाग ने एक तेंदुआ का सफल रेस्क्यू किया है। तेंदुआ को गांव के लोगों ने एक जाल फैलाकर शिकंजे में जकड़ लिया था।

सूचना मिलते ही भगानी वन विभाग की टीम डांडा गांव के पास घटनास्थल पर पहुंची और एक घंटे की कड़ी मेहनत के बाद उसे रेस्क्यू कर लिया। तेंदुआ 10 महीने का मादा बताया जा रहा है।

पशु चिकित्सक पांवटा डॉ. कार्तिक चौधरी ने बताया कि तेंदुए की हालत पहले से ही अस्वस्थ थी, उसे प्राथमिक उपचार देकर शिमला चिकित्सालय में रेफर कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार मामला वन थाना पुरुवाला क्षेत्र के गांव डांडा के जंगल का है। जहां डांडा-राजपुर मार्ग पर सोमवार को स्कूल जा रहे बच्चों को तेंदुए की दहाड़ सुनाई दी। पहले बच्चे डर गए, लेकिन गांव के बच्चों ने हिम्मत न हारते हुए इसकी सूचना परिजनों को दी।

इस सूचना से गांव में हड़कंप मच गया और लोग इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने जाल का उपयोग करते हुए तेंदुए को पकड़ा और मौके पर दबोच लिया।

हालांकि इससे पहले पहुंचे लोगों ने इसे भगाने की कोशिश की लेकिन तेंदुआ अपनी जगह से नहीं हिल पा रहा था जिसे देखते हुए ग्रामीणों ने एक लंबा जाल फैलाया और तेंदुआ को आसानी से जाल में फंसा दिया। साथ ही साथ इसकी सूचना वन विभाग को दे दी।
वन विभाग ने ग्रामीणों को दी ये चेतावनी 
वन विभाग आरओ भगानी काकू राम की टीम ने तेंदुआ को गाड़ी में डालकर उसे सुरक्षित पांवटा पशु चिकित्सालय पहुंचाया। इस मामले में वन विभाग ने ग्रामीणों को चेतावनी दी है कि यदि तेंदुआ या गुलदार की आसपास कोई गतिविधि देखी जाए, तो तुरंत वन विभाग को सूचित किया जाए।
Oplus_131072