May 9, 2025
Latest News

अब पांच दिन बारिश-बर्फबारी के आसार, यलो अलर्ट

प्रदेश के कई भागों में लगातार पांच दिन बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान

 

 

 

 

 

पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते हिमाचल प्रदेश के कई भागों में लगातार पांच दिन बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान है।शनिवार को राजधानी शिमला सहित अन्य भागों में माैसम साफ बना रहा।

 

 

 

 

 

माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 9 मार्च  को लाहौल-स्पीति, किन्नौर और चंबा, कांगड़ा और कुल्लू जिलों के ऊंचे इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश-बर्फबारी की संभावना है। 10 और 11 मार्च को राज्य में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश-बर्फबारी के आसार हैं।

इन जिलों के लिए येलो अलर्ट
10 मार्च को चंबा, कांगड़ा, लाहाैल-स्पीति जिले में भारी बारिश-बर्फबारी का येलो अलर्ट है। जबकि कुल्लू व मंडी में अंधड़ चलने व बिजली चमकने का अलर्ट है। 12 से 14 मार्च  तक राज्य में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश-बर्फबारी होने का पूर्वानुमा है।

होली मेला के दौरान सिरमौर आईडल-2 के लिए 12 मार्च से ऑडिशन

होली मेला के दौरान सांस्कृतिक संध्याओं के दौरान सिरमौर आईडल-2 इवेंट का आयोजन होगा जिससे युवाओं के बीच बेहतर प्रदर्शन कर इनाम प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। इवेंट में भाग लेने के लिए 11 मार्च तक आवेदन किया जा सकेगा। इस इवेंट में जिला सिरमौर के ही कलाकार प्रतिभागी होंगे। विजेता रहने वाले कलाकार को 31,000 रुपये तथा उपविजेता को 15,000 रुपये राशि पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।