द एशियन स्कूल में अध्यापक, अभिभावक और प्रबंधक वर्ग के बीच आपसी समन्वय को लेकर सांझी बैठक
द एशियन स्कूल में अध्यापक, अभिभावक और प्रबंधक वर्ग के बीच आपसी समन्वय को लेकर सांझी बैठक
देशआदेश

द एशियन स्कूल में अध्यापक, अभिभावक और प्रबंधक वर्ग के बीच आपसी समन्वय को लेकर सांझी बैठक में विचार-विमर्श किया गया।




बैठक की अध्यक्षता स्कूल की प्रिंसिपल/निदेशक दविदर कौर साहनी ने की, जबकि विशेष अतिथि के रूप में चेयरमैन मदनजीत जुनेजा (देहरादून) और जगदीश तोमर (पांवटा साहिब) की उपस्थिति ने कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की ज्योत प्रज्वलन और गणेश स्तुति से हुई, जो भारतीय संस्कृति की झलक को दर्शाता है।
प्रधानाचार्या ने कहा कि आपसे विचार विमर्श से यह सिद्ध होता है कि अभिभावकों की भागीदारी और सहयोग शैक्षणिक विकास के लिए कितना महत्वपूर्ण है।
इसके पश्चात विद्यार्थियों ने संगीत, गीत और भजन की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं, जिसने सभी उपस्थित जनों का मन मोह लिया।
इस अवसर पर पांवटा प्रेस क्लब के अध्यक्ष आरपी तिवारी, सावित्री तिवारी, नरेंद्र ठाकुर, सतीश तोमर, सीमा देवी, धीरज, सुनील सहित सैंकड़ों अभिभावक उपस्थित रहे।