डिवाइन विजडम स्कूल ने पृथ्वी दिवस को बनाया यादगार
डिवाइन विजडम स्कूल ने पृथ्वी दिवस को बनाया यादगार

पृथ्वी जीवनदायिनी है परंतु वर्तमान में पृथ्वी का आवश्यकता से अधिक दोहन किया जाने लगा है । इसी दोहन को रोकने तथा वातावरण को सुरक्षित करने के लिए विद्यालय स्तर पर ही बच्चों को इस खतरे से सचेत करने हेतु अनेक कार्य किए जाते हैं।






डिवाइन विज़डम स्कूल में भी पृथ्वी दिवस पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया ।इसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। उन्होंने अपनी प्रेरक रंगारंग प्रस्तुतियों से जिसमें कविता वाचन ,नुक्कड़ नाटक , समूह गान तथा नृत्य शामिल हैं,सभी को पृथ्वी के प्रति अपनी जिम्मेदारियों से परिचित करवाया।
इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नीरज गोयल, निदेशिका एकता गोयल एवं प्रधानाचार्या मीनाक्षी मल्होत्रा जी उपस्थित थीं।
कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए अध्यक्ष महोदय ने जीवन में होने वाले पाँच परिवर्तनों को उजागर किया जिसमें स्व का प्रयोग, सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, नागरिक कर्तव्य का निर्वहन एवं पर्यावरण संरक्षण शामिल हैं। यदि मनुष्य इन तत्वों को अपना ले तो उसका जीवन सफल बन सकता है। विद्यालय की प्रधानाचार्या जी ने विद्यार्थियों को स्कूल द्वारा अपनाए गए 8 शैक्षिक कार्यक्रम के बारे में बताया जिसमें सामाजिक उत्तरदायित्व, सौंदर्य से प्रतिक्रिया मुख्य थे। इनका अनुसरण करते हुए हम समाज में एक योग्य नागरिक बन सकते हैं।