Dec 11, 2025
POLITICAL NEWS

चुनावीं दौरा: आज पांवटा आ रहे है केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर:चरणजीत

आज पांवटा आ रहे है केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर:चरणजीत

एकबार फिर ज्वालापुर तप्पड में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार व जनसभा को करेंगे संबोधित

 

न्यूज़ देशआदेश

 

पांवटा युवा मोर्चा अध्यक्ष चरणजीत सिंह ने कहा कि आज केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का पाँवटा साहिब दौरा रहगा। पांवटा विस् प्रत्याशी सुखराम चौधरी को भारी मतों से जीत दिलवाने के लिए आज एकबार फिर अनुराग ठाकुर ज्वालापुर तप्पड में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार व जनसभा को संबोधित करेंगे।

चरणजीत चौधरी ने कहा कि युवा मोर्चा टीम उनका पाँवटा साहिब आगमन पर ज़ोरदार स्वागत की पूरी तैयारी कर ली गई है। इसके साथ ही युवा मोर्चा तारुवाला हैलीपेड से ज्वालापुर तक बाइक रैली के माध्यम से स्वागत करेगा।

उन्होंने सभी युवा साथियों से आग्रह हैं कि गुरुवार सुबह 11:30 बजे तारुवाला स्कूल के बाहर ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे।

Originally posted 2022-11-03 00:42:52.