May 10, 2025
LOCAL NEWS

जेसीबी मशीन से पेयजल लाइनें उखाड़ डालीं, लोगों ने नाराजगी जताई

राजकीय महाविद्यालय भरली आंजभोज के खेल मैदान में दिखा कोबरा

राजकीय महाविद्यालय भरली आंजभोज के खेल मैदान में अचानक कोबरा सांप दिखने से अफरा-तफरी मच गई। बच्चे और स्टाफ डर के मारे इधर-उधर भागने लगे। तत्काल स्कूल प्रशासन ने स्थिति को संभालने के लिए प्रयास किए और सांप को दूसरी ओर भगा दिया, लेकिन वह ज्यादा दूर नहीं गया, बल्कि एक बिल में छिप गया।

राजकीय महाविद्यालय भरली आंजभोज के खेल मैदान में अचानक कोबरा सांप दिखने से अफरा-तफरी मच गई। बच्चे और स्टाफ डर के मारे इधर-उधर भागने लगे। तत्काल स्कूल प्रशासन ने स्थिति को संभालने के लिए प्रयास किए और सांप को दूसरी ओर भगा दिया, लेकिन वह ज्यादा दूर नहीं गया, बल्कि एक बिल में छिप गया।
विद्यालय प्राचार्या ऋतु पंत व अधीक्षक चिंतामणि ने इसकी सूचना वन मंडल कार्यालय पांवटा साहिब को कर दी ताकि वन्य जीव विभाग की टीम कोबरा सांप का रेस्क्यू कर सके। विदित हो कि गत माह भरली कॉलेज में तेंदुए की चहलकदमी का वीडियो वायरल हुआ था, अभी बच्चे उसका खौफ नहीं भूल पाए और अब कोबरा सांप का खौफ शुरू हो गया।
उधर, पांवटा डीएफओ ऐश्वर्य राज ने पुष्टि की है। उन्होंने वन थाना पुरूवाला को जल्द कोबरा सांप का रेस्क्यू करने को कहा है।

जेसीबी मशीन से पेयजल लाइनें उखाड़ डालीं, लोगों ने नाराजगी जताई

 

 

 

 

पांवटा लोक निर्माण विभाग की एकमात्र मुख्य सड़क बांगरण-शिवपुर की बदहाली से स्थानीय दुकानदारों और लोगों की परेशानी कम नहीं हुई थी कि लोक निर्माण विभाग ने एक और मुसीबत खड़ी कर दी। यहां जेसीबी मशीन से पेयजल लाइनें उखाड़ डालीं। इसके बाद लोगों ने नाराजगी जताई।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

मुख्य सड़क के साथ लगता बांगरण गांव के वार्ड 3 और वार्ड 4 को जाने वाली पेयजल लाइन को वीरवार को विभाग ने जेसीबी मशीन से उखाड़ दिया। देर शाम को जब इसकी भनक गांव के लोगों को लगी तो विभाग के खिलाफ उनका गुस्सा फूट पड़ा। ग्रामीणों ने विभाग के ठेकेदार, जेसीबी चालक और मौके पर मौजूद पंचायत उप प्रधान का घेराव किया और जेसीबी मशीन से सड़क किनारे की जा रही खोदाई का विरोध किया।

 

 

 

 

 

ग्रामीणों रामपाल पूर्व प्रधान, मुरली लाल, संतोष देवी, कृष्णा, मोहन लाल, सुरेंद्र, अली हसन, सबीर अहमद आदि का कहना है कि पेयजल लाइन को बिना किसी पूर्व सूचना के उखाड़ा गया, जिससे उन्हें वार्ड तीन और वार्ड चार में पानी की भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीणों का आरोप है कि यह कार्य बिना बताए और जल्दबाजी में किया गया और इससे उनके रोजमर्रा के जीवन में कठिनाई आई है। उन्होंने मांग की है कि जलापूर्ति व्यवस्था को जल्द बहाल किया जाए और विभाग इस मुद्दे पर ध्यान दे।

वहीं, स्थानीय फूलपुर शमशेरगढ पंचायत उपप्रधान गुरुचरण सिंह ने ग्रामीणों और विभाग के बीच मामले को सुलझाने तथा वैकल्पिक कनेक्शन जोडऩे का आश्वासन दिया, तब जाकर लोगों का गुस्सा शांत हुआ।