चौधरी किरनेश जंग ने बेघर हुए गुज्जरों का जाना हालचाल
पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग ने बेघर हुए गुज्जरों का हालचाल जाना, मदद भी की
देशआदेश




पांवटा क्षेत्र पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग ने गोंदपुर के पास अस्थाई रूप से रह रहे गुज्जरों के डेरे आग की चपेट में आने पर आज उनका हालचाल जाना।

चौधरी ने गरीबों और जरूरतमंदों की मदद की और उनके लिए हर संभव सहायता करने का भी आश्वासन दिया। पीड़ित परिवार और क्षेत्र के लोगों का कहना है कि चौधरी साहब का यह एक बहुत ही सराहनीय कार्य है।
समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का एक महत्वपूर्ण कदम है। उनकी इस पहल से प्रभावित होकर गरीब और जरूरतमंद जैसे व्यक्ति भी उनके अच्छे कार्यों की सराहना कर रहे हैं, जो समाज के लिए प्रेरणादायक है।
कई लोगों ने उनके हर बार की तरह इस बार के सराहनीय कार्यों के लिए शिरगुल महाराज से प्रार्थना भी की और उनके स्वास्थ्य और सामर्थ्य को आगे बढ़ाने की दुआ की।
निश्चित रूप से इस तरह की नेक कार्यों को देखकर समाज में एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
गुज्जर परिवार ने भी उनके स्वस्थ रहने और लोगों की मदद करने का उनका यह नेक कार्य आगे भी जारी रहना चाहिए, दुआ की
विदित हो कि गोंदपुर औद्योगिक क्षेत्र के समीप करीब आधा दर्जन गुजरों के डेरे में आग लगने से उनकी जीवनशैली पर गहरा असर पड़ा था।
बताया जा रहा कि शॉर्ट सर्किट के कारण यह आग भड़की, जिससे डेरे के अंदर रखा राशन, बर्तन, कपड़े, बिस्तर, औजार और अन्य आवश्यक सामान जलकर राख हो गया था।
हालांकि जानमाल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन बेघर हुए लोगों के लिए यह एक गंभीर संकट पैदा कर चुका है।
इस अवसर पर स्थानीय पंचायत प्रधान वसीम मलिक, प्रदीप चौहान आदि लोग उपस्थित थे।