May 18, 2025
LOCAL NEWS

दुग्गलस’ करियर पब्लिक स्कूल का दसवीं कक्षा का उत्कृष्ट परिणाम

दुग्गलस’ करियर पब्लिक स्कूल का दसवीं कक्षा का उत्कृष्ट परिणाम

विद्यार्थियों ने दिखाया शानदार प्रदर्शन

छात्र अनिरुध शर्मा ने प्राप्त किए 97% प्रतिशत अंक 

देशआदेश 

 

दुग्गलस’ करियर पब्लिक स्कूल पांवटा साहिब के छात्र अनिरुध शर्मा ने जहां 677/700 में से 97% प्रतिशत अंक प्राप्त करके स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिनमें15 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया ।

 

 

 

 

 

वहीं अवनि कपूर ने 96% प्रतिशत अंक प्राप्त करके स्कूल में द्वितीय स्थान प्राप्त करके स्कूल का नाम रोशन किया इसके अतिरिक्त दीपिका ने 95.1% प्रतिशत प्रतिज्ञा ने 94.4% अमन शर्मा ने 94.5% अनंत शर्मा ने 94.5% जतिन ने 94.5 शिवांश ने 95.1% अवंतिका शर्मा ने 91.1% भुवनेश्वरी ने 91.1% अखिलेश ने 93.5 %अंश राणा ने 91.7% तनुज ने 90.2% काव्यांश ने 90.2% हर्षित ने 90% अंक लेकर स्कूल का नाम रोशन किया।

 

 

 

 

 

 

 

 

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री नरेंद्र कौशल ने बच्चों को बधाई देते हुए बताया कि इस सफलता का श्रेय बच्चों की कड़ी मेहनत शिक्षकों के मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग को जाता है ।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

उन्होंने कहा कि हमारे छात्र ने लगातार परिश्रम किया और हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *