दवा का सैंपल फेल, छह केमिस्टों का स्टॉक सील
एंटीबायोटिक दवा का सैंपल फेल, कंपनी को नोटिस, छह केमिस्टों का स्टॉक सील; यहां लिया था सैंपल
देशआदेश हिमाचल

बरसात के मौसम में मरीजों के इलाज में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली एक एंटीबायोटिक दवा का सैंपल फेल पाया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने इस दवा को बेचने वाले छह केमिस्टों के पास जमा स्टॉक को सील करवा दिया है। साथ ही हिदायत दी है कि वह किसी भी मरीज को यह दवा न बेचें।

दवा निर्माण करने वाली कंपनी को नोटिस जारी करके दवा निर्माण गुणवत्ता टेस्ट रिपोर्ट मांगी गई है। इस रिपोर्ट के बिना कंपनी अपनी दवाई मार्केट में नहीं बेच सकती। वायरल फीवर के इलाज में चिकित्सक मरीजों को यह दवाई लिख रहे थे।
कुछ दिन पहले स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बनीखेत के निजी दवा विक्रेता की दुकान से अमोक्सीसिलिन क्लोक्सासिलिन एंड लेक्टिक एसिड बेकिलस कैप्सूल का सैंपल जांच के लिए लिया था।
इस दवाई का बैच नंबर सीबी 24056 है। इसकी निर्माण तिथि जुलाई 2024 है। सैंपल को विभाग की प्रयोगशाला में भेजा गया। गुणवत्ता जांची गई तो वह फेल निकला।
इसकी रिपोर्ट मिलते ही सबसे पहले विभाग ने उस दवा विक्रेता के स्टॉक को सील करवाया। साथ ही उससे जानकारी जुटाई कि यह दवाई जिले में कौन-कौन केमिस्ट बेच रहे हैं। उनकी दुकानों में दबिश देकर बचे हुए स्टॉक को सील किया।
इस दवाई का निर्माण हरियाणा की कंपनी ने किया है। साथ ही वहां के राज्य दवा नियंत्रक को भी इस मामले से अवगत करवाया गया है, जिससे वहां बिक रही इस दवाई की बिक्री को रोका जा सके।
एंटीबायोटिक दवा का सैंपल फेल निकला है। स्टॉक को सील कर दिया है। कंपनी को नोटिस जारी किया है। जवाब आने पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। -निशांत सरीन, सहायक राज्य दवा नियंत्रक