शिवानी भंडारी बनी अध्यक्षा और भीम सिंह शर्मा महासचिव

शिवानी भंडारी बनी अध्यक्षा और भीम सिंह शर्मा महासचिव
राजकीय कला अध्यापक संघ खण्ड पांवटा साहिब की नई कार्यकारिणी का गठन
देशआदेश/पांवटा साहिब
राजकीय कला अध्यापक संघ खण्ड पांवटा साहिब की नई कार्यकारिणी के गठन हेतु कल आम सभा का आयोजन किया गया।
इस सभा की अध्यक्षता सुरेश शर्मा ने की। बैठक में चतर सिंह, सुरेंद्र चौहान, दिनेश शर्मा तथा नरेंद्र सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।
सभा में सर्वसम्मति से आगामी तीन वर्षों के लिए नई कार्यकारिणी का चुनाव किया गया। जिसमें शिवानी (टीजीटी आर्ट्स, राजकीय उच्च विद्यालय बेहडेवाला) को अध्यक्ष, भीम सिंह शर्मा (टीजीटी आर्ट्स, राजकीय उच्च विद्यालय गुलाबगढ़) को महासचिव तथा अजय शर्मा (टीजीटी आर्ट्स, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पांवटा साहिब) को कोषाध्यक्ष चुना गया।
इसके अतिरिक्त जिला प्रतिनिधियों के लिए दिनेश शर्मा और महेंद्र चौहान के नाम पर सर्वसम्मति से सहमति बनी।
शेष पदों को शीघ्र ही कार्यकारिणी विस्तार के दौरान भरा जाएगा, जिसके लिए चयनित सदस्यों को अधिकृत किया गया है।