Oct 13, 2025
LOCAL NEWS

जिले की सबसे पिछड़ी पंचायत ने पूर्व विधायक से लगाई गुहार

जिले की सबसे पिछड़ी पंचायत के लोगों ने पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग से लगाई गुहार “पुराना रास्ता किया बंद, फिर से खुलवाया जाए”

 

देशआदेश/पांवटा साहिब

 

जिला सिरमौर की सबसे पिछड़ी ग्राम पंचायत पलहोड़ी के दर्जनों ग्रामीणों ने पांवटा क्षेत्र के पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग से मुलाकात कर अपने गांव का पुराना सड़क मार्ग बंद किया गया है, जिसे फिर से खुलवाने की मांग की है।

 

 

 

 

पलहोड़ी निवासी जाहिद (मेंबर, गुज्जर कल्याण बोर्ड, हि.प्र.), मुंशी खान (पूर्व मेंबर), नूर हसन, नूर मोहम्मद, सलीम, उप प्रधान जाहिद पीपलीवाला, मोहम्मद तूफायर सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि किसी बाहरी व्यक्ति ने दिल्ली ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) में नैशनल पार्क शेरजंग क्षेत्र से गुजरने वाले पुश्तैनी पुराने सड़क मार्ग को बंद करने के लिए मामला दर्ज किया है।

 

 

 

 

 

इस केस के चलते वन विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों को इस मार्ग पर आवाजाही से रोक दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक NGT से कोई निर्णय नहीं आता, तब तक रास्ता पूरी तरह बंद कर दिया गया है, जिससे गांव के लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं।

 

 

 

 

 

पूर्व विधायक किरनेश जंग ने इस समस्या को गंभीर मानते हुए डीएफओ और आरओ से तत्काल संपर्क कर ग्रामीणों की मांग और स्थिति से उन्हें अवगत करवाया। साथ ही उन्होंने इस मामले में वन विभाग से आगे की कार्यवाही और समाधान की जानकारी भी मांगी है।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *