अजौली स्कूल में गरीब छात्र-छात्राओं को बांटे निःशुल्क स्वेटर:नरेश
रावमावि अजौली में श्री सत्य साई बाबा की 10वीं जयंती के उपलक्ष्य पर गरीब छात्र-छात्राओं को निःशुल्क स्वेटर:नरेश चौहान
देशआदेश
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अजौली में आज समाजसेवी एवं श्री सत्य साई समिति के संयोजक सुखदेव भारद्वाज द्वारा श्री सत्य साई बाबा की 10वीं जयंती के उपलक्ष्य में विद्यालय के 23 गरीब छात्र-छात्राओं को निःशुल्क स्वेटर वितरित किए गए।
इसी क्रम में विद्यालय में चल रहे सात दिवसीय विशेष एनएसएस शिविर में संसाधन व्यक्ति के रूप में सुखदेव भारद्वाज एवं सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य रणदेव शर्मा ने स्वयंसवेकों को समाज सेवा, राष्ट्र समर्पण, राष्ट्रीय एकता, साम्प्रदायिक सद्भाव, स्वाध्ययन तथा कर्तव्यनिष्ठा बनाए रखने का संदेश दिया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेश चौहान ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बच्चों को निःशुल्क स्वेटर प्रदान करना तथा जीवन मूल्यों पर प्रेरणादायक मार्गदर्शन देना सराहनीय पहल है।
इस अवसर पर एनएसएस प्रभारी श्यामा तोमर, बीना खुराना, रेखा चौधरी, अंजुबाला, प्रियंका शर्मा, संजय शास्त्री, अत्तर सिंह सहित अन्य शिक्षक व विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।

