पिता के 80वें जन्मदिन पर समाज सेवा की मिसाल बने प्रदीप चौहान
पिता के 80वें जन्मदिन पर समाज सेवा की मिसाल बने प्रदीप चौहान
111 कन्याओं को वितरित की शिक्षण सामग्री वितरित कर दिया सकारात्मक संदेश
न्यूज देशआदेश
गिरिपार क्षेत्र की ग्राम पंचायत डोबरी सालवाला से ताल्लुक रखने वाले समाजसेवी एवं मजदूर नेता प्रदीप चौहान ने एक बार फिर समाज सेवा की अनुकरणीय मिसाल पेश की है। उन्होंने अपने पिता खजान सिंह चौहान, सेवानिवृत्त शिक्षक, के 80वें जन्मदिन के अवसर पर अपनी पंचायत के सालवाला स्कूल में 111 कन्याओं को कॉपियां व पेंसिल वितरित कर शिक्षा के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।

इस अवसर पर प्रदीप चौहान ने कहा कि जीवन के खुशी के क्षण तभी सार्थक होते हैं, जब उन्हें समाज के कमजोर और जरूरतमंद वर्ग के साथ साझा किया जाए। उन्होंने शिक्षा को समाज की मजबूती की आधारशिला बताते हुए बालिकाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
गौरतलब है कि इससे पूर्व भी प्रदीप चौहान अपनी बेटी के जन्मदिन पर स्कूल के छात्र-छात्राओं को पेन-पेंसिल वितरित कर चुके हैं। वे लंबे समय से शिक्षा को प्रोत्साहन देने के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाते आ रहे हैं।
प्रदीप चौहान न केवल शिक्षा के क्षेत्र में योगदान दे रहे हैं, बल्कि गरीब, मजदूर और श्रमिक वर्ग की आवाज बनकर भी लगातार संघर्ष करते नजर आते हैं। वे ट्रैक्टर चालकों की समस्याओं को लेकर मुखर रहते हैं और औद्योगिक क्षेत्रों में कार्यरत मजदूरों के अधिकारों के लिए निरंतर आवाज उठाते रहे हैं।
हाल ही में एक निजी फैक्ट्री द्वारा महिलाओं को अचानक काम से बाहर किए जाने के मामले में भी प्रदीप चौहान ने पीड़ित महिलाओं का पक्ष मजबूती से उठाते हुए उन्हें एसडीएम पांवटा साहिब तक पहुंचाया, ताकि प्रशासन के समक्ष उनकी समस्याएं रखी जा सकें।
समाज के हर वर्ग के लिए निस्वार्थ भाव से संघर्ष करने वाले प्रदीप चौहान आज क्षेत्र में एक समर्पित समाजसेवी के रूप में उभरकर सामने आए हैं और युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बन चुके हैं।

