Jan 3, 2026
LOCAL NEWS

नंशैर नाग नवाणा मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्य शुरू

 नंशैर नाग नवाणा मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्य शुरू

उत्तराखंड के जौनसार और गिरिपार के शिलाई क्षेत्र से बड़ी संख्या में पहुंचते हैं श्रद्धालु

देशआदेश 

 गिरिपार क्षेत्र के प्रवेश द्वार पर स्थित ग्राम पंचायत डोबरी सालवाला के ऐतिहासिक एवं आस्था के केंद्र नंशैर नाग नवाणा मंदिर में जीर्णोद्धार एवं निर्माण कार्य आरंभ हो गया है। रविवार को श्रद्धालुओं ने मंदिर में शीश नवाया और विधिवत पूजा-अर्चना की।
ठंड के मौसम और मैदानी क्षेत्रों में छाई धुंध के कारण इन दिनों श्रद्धालुओं की संख्या में कमी देखी जा रही है, जिससे स्थानीय दुकानदारों, बाजारों में भी मंदी नजर आई है। हालांकि भीड़ कम होने से श्रद्धालुओं को जल्दी से दर्शन करने का फायदा जरूर मिला है।

आमतौर पर मंदिर में उत्तराखंड के जौनसार क्षेत्र तथा गिरिपार के शिलाई क्षेत्र से बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। इसी बीच मंदिर के पौराणिक स्वरूप को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से जीर्णोद्धार का कार्य शुरू किया गया है। मंदिर के चारों ओर परिक्रमा पथ के लिए पिलर लगाए जा रहे हैं।

इसके साथ ही मंदिर परिसर में सुरक्षा दीवार निर्माण, जलभराव की समस्या के स्थायी समाधान तथा अन्य मूलभूत सुविधाओं को लेकर भी कार्य प्रस्तावित हैं। मंदिर निचली सतह पर स्थित होने के कारण बरसात के मौसम में यहां जलभराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है। इस पुनीत कार्य में नाम देवता समिति सालवाला, कोटगा गांव के पुजारी, माली, भंडारी सहित क्षेत्र के श्रद्धालु सहयोग कर रहे हैं।

मंदिर के प्रमुख माली एवं पुजारी प्रमोद पंडित ने बताया कि देव आज्ञा के अनुसार निर्माण कार्य के लिए किसी प्रकार की अनिवार्य धनराशि एकत्र नहीं की जा रही है। मंदिर की अपनी निधि से कार्य किया जा रहा है। इच्छुक श्रद्धालु अपनी श्रद्धा अनुसार केवल निर्माण सामग्री के रूप में सहयोग कर सकते हैं।
मंदिर समिति के अनुसार क्षेत्रवासियों की गहरी आस्था और सहयोग से यह कार्य सुचारू रूप से आगे बढ़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *