धौलाकुआं में ओवर टेक करते टकराईं कारें, चार घायल
 
धौलाकुआं में ओवर टेक करते टकराईं कारें, चार घायल
देश आदेश पांवटा साहिब
कालअंब-पांवटा साहिब नेशनल हाइवे पर धौलाकुआं के पास दो कारों की आपसी टक्कर में चार लोग घायल हो गए। यह हादसा कार से पास लेते समय हुआ। पुलिस ने माजरा थाना में मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है।
दिनेश कुमार निवासी कुनेर धमौन, तहसील पांवटा साहिब ने बताया कि वह अपनी कार से नाहन जा रहा था। जब वह धौलाकुआं से थोड़ा आगे पहुंचा तो इसकी गाड़ी को पीछे से एक सफेद रंग की कार तेज गति से इसकी गाड़ी को ओवर टेक कर रही थी।
यह कार नाहन की तरफ से आ रही नीले रंग की कार से टकरा गई। टक्कर इतनी जोर से हुई कि तीनों गाड़ियां अलग-अलग दिशा में बिखर गईं। इसने गाड़ी से उतर कर देखा तो सफेद रंग की गाड़ी में बैठे एक पुरुष और महिला को चोटें आई थीं। वहीं नीली रंग की गाड़ी में भी एक महिला और पुरुष बैठे थे। इन दोनों को भी काफी चोटें आईं थीं।
यह हादसा सफेद रंग की गाड़ी के चालक के लापरवाही और तेज रफ्तार से वाहन चलाने के कारण हुआ। लिहाजा, पुलिस ने कार चालक के खिलाफ थाना माजरा में मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है। डीएसपी पांवटा साहिब वीर बहादुर सिंह ने मामले की पुष्टि की है।
Originally posted 2021-12-05 21:23:45.


 
							 
							