चार जॉन पर निर्विरोध, तीन पर मतदान, ये रहे विजयी
द निहालगड़ बहुउद्देश्यीय सहकारी सभा समिति में चुनाव संपन्न, ये रहे विजयी
चार जॉन पर निर्विरोध, तीन पर मतदान
न्यूज़ देशआदेश
द निहालगड़ बहुउद्देश्यीय सहकारी सभा समिति में सात ज़ोन में से तीन जॉन पर हुए मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गए। जबकि चार जॉन में निर्विरोध सदस्य चुने गए।
भले ही इस चुनाव में कहीं निर्विरोध तो कहीं कांटे के टक्कर के बीच मतदान रहा। इस दौरान प्रशासनिक व्यवस्था भी काफी चुस्त-दुरूस्त की गई थी, ताकि कहीं कोई विवाद न हो सके।
पिछले माह से सहकारी समिति चुनाव को लेकर ताल ठोक रहे प्रत्याशी वोटरों को साधने में लगे रहे। वीरवार 22 फरवरी को निहालगढ़ सहकारी समिति पर तीन ज़ोन सदस्यों के लिए वोट डाले गए। प्रशासन की ओर से सहकारी समिति चुनाव के लिए पहले ही पूरी तैयारी थी।
निहालगढ़ बहुउद्देश्यीय सहकारी समिति कार्यालय परिसर में बनाए गए मतदान केंद्र में सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक चले मतदान हुआ।
सहकारी समिति के कुल सात जॉन में से चार ज़ोन के उम्मीदवार निर्विरोध चुनकर आ गए जबकि
तीन ज़ोन के सदस्यों के भाग्य के लिए मतदान हुआ। मतदान के बाद उम्मीदवारों का भाग्य मतदान पेटी में बंद हो गया।
मतदान संपन्न होने के बाद वोटों की गिनती शुरु हुई।
शाम को ही चुनाव अधिकारी संजय वर्मा, निरीक्षक विनय शर्मा और सचिव सुरेंदर सिंह ने पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में निर्वाचित उम्मीदवारों की सूची जारी की।
जिसमें जॉन 2 में हरदीप सिंह को 54 मत पड़े और तेजिंदर सिंह को भी 54 मत पड़ें, जिसमें अधिकारी को टॉस कर अंतिम नतीजा लेना पड़ा और तेजिंदर सिंह को विजयी घोषित किया।
इसके बाद जॉन 3 से सतपाल को 75 और मोहन लाल के पक्ष में मात्र 45 वोट पड़े।
वहीं अंतिम जॉन 5 में सोमनाथ को 64 तथा नीरज कुमार 48 वोट से संतुष्ट रहना पड़ा।
विजयी सदस्यों की सूची इस प्रकार से है:-