Nov 24, 2024
Latest News

डीएसआर ने जीती राष्ट्रीय एकता पिंक लेदर क्रिकेट प्रतियोगिता,  तिरुपति उपविजेता रही

डीएसआर ने जीती राष्ट्रीय एकता पिंक लेदर क्रिकेट प्रतियोगिता,  तिरुपति उपविजेता रही

ऑल राउंड प्रदर्शन पर तिरुपति टीम के कमल कुमार मैन ऑफ द सीरीज रहे।

देश-आदेश पांवटा साहिब

पांवटा में खेली गई प्रथम राष्ट्रीय एकता पिंक लेदर क्रिकेट प्रतियोगिता पर डीएसआर की टीम ने कब्जा किया है। फाइनल मैच डीएसआर ने तिरुपति टीम को 73 रन से शिकस्त देकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। ऑल राउंड प्रदर्शन पर तिरुपति टीम के कमल कुमार मैन ऑफ द सीरीज रहे।

टॉस जीत कर डीएसआर टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 182 रन बनाए। मनीष ने शानदार शतकीय पारी खेली। ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने केवल 54 गेंदों में 11 छक्कों व चार चौकों की मदद से 103 रन बनाए, जबकि महेश ने 17 व अंकुर ने 15 रन बनाए।

तिरुपति टीम की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अमनदीप ने दो, योगेश, अंकित व कमल ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए तिरुपति टीम 15 ओवर में केवल 109 रन ही बना सकी। आरिफ 24, योगेश 24 व कमल ने 23 रन बनाए।
डीएसआर पांवटा टीम की तरफ से भानू ने तीन, हैप्पी ने तीन, रोहित ने दो, अरुण व सचिन ने एक-एक विकेट लिया। समापन व पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्यातिथि डॉ. रोहताश नागिया व विशिष्ट अतिथि हिमाचल यूथ ब्रिगेड पांवटा के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह मिक्का ने पुरस्कार वितरित किए।

आयोजक मोहम्मद अरशद व अनिल चौधरी ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 22 टीमों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। इस अवसर पर इंद्रजीत सिंह, संजीव वर्मा बब्बू, इरफान मलिक, परनीत सिंह, सुरजीत सिंह, रोबिन, कशिश गुप्ता, सुनील पुंडीर, परनेश, मुकेश शर्मा व अनिल मौजूद रहे।

Originally posted 2021-12-17 23:08:13.