Oct 18, 2024
CRIME/ACCIDENT

सहायक अभियंता पर बिजली चोरी का आरोप, वीडियो वायरल

सहायक अभियंता पर बिजली चोरी का आरोप, वीडियो वायरल

एसई ने शुरू की मामले की जांच, बंद मिला अधिकारी का कमरा

देश आदेश पांवटा साहिब

सोशल मीडिया पर बिजली बोर्ड के एक सहायक अभियंता की कथित बिजली चोरी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसके बाद बिजली बोर्ड के उच्चाधिकारी अधिकारी हरकत में आ गए हैं। इसको लेकर अधिकारी पांवटा साहिब के गोंदपुर पहुंचे और जांच शुरू कर दी।

हालांकि, मौके पर अधिकारी का कमरा बंद मिला लेकिन विभागीय जांच जारी बताई जा रही है। ताकि, वायरल वीडियो के आरोपों की सत्यता का पता चल सकें। जानकारी अनुसार पांवटा साहिब बिजली संचार के गोंदपुर उपमंडल में कार्यरत एक सहायक अभियंता का कथित तौर पर बिजली चोरी करने का एक वीडिया वायरल हुआ है।

बताया जा रहा है कि अधिकारी अभी अनुबंध पर है। वीडियो वायरल होने के बाद बिजली बोर्ड के एसई मनदीप सिंह खुद पांवटा पहुंच कर जांच कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को अधिकारी की टीम गोंदपुर पहुंची थी। इस दौरान उक्त अधिकारी का कमरा बंद मिला।

उधर, बिजली बोर्ड के अधिशाषी अभिंयता पांवटा साहिब अजय चौधरी ने कहा कि इस तरह की वीडिया वायरल होने की सूचना मिली थी, जिसकी जांच अधीक्षण अभियंता मनदीप सिंह कर रहे हैं।

Originally posted 2021-12-25 02:15:59.