चुनावी दौर: सोशल मीडिया पर 24 घंटे निगरानी रखेंगे डिजिटल वालंटियर्स:पुलिस
चुनावी दौर: सोशल मीडिया पर 24 घंटे निगरानी रखेंगे डिजिटल वालंटियर्स:पुलिस
किसी प्रत्याशी, पार्टी या समुदाय विशेष के खिलाफ अभद्र टिप्पणी, भड़काऊ पोस्ट एवं आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने पर तत्काल होगा एक्शन:एसएसपी
देश आदेश देहरादून
डिजीटल प्लेटफार्म पर चुनावी गतिविधियों की निगरानी के लिए पुलिस ने खुद को तैयार कर लिया है। पुलिस चुनावी सेल में तकनीकी जानकार पुलिस कर्मियों को जोड़ा गया है। उनकी मदद से ही पुलिस सोशल मीडिया पर नेताओं और उनके पक्ष एवं विपक्ष में होने वाली पोस्ट और वीडियो की स्क्रीनिंग करेगी। किसी प्रत्याशी, पार्टी या समुदाय विशेष के खिलाफ अभद्र टिप्पणी या फिर भड़काऊ पोस्ट एवं वीडियो वायरल होने पर तत्काल एक्शन में आएगी। प्रत्याशियों के वायरल पोस्ट और वीडियो के कंटेंट की भी बारीकी से मॉनीटरिंग होगी।
कोरोना के साये में होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदाता और नेताओं के बीच सोशल मीडिया समन्वय का बड़ा प्लेटफार्म बन गया है। कई लोग भड़काऊ एवं आपत्तिजनक वीडियो एवं पोस्ट वायरल कर चुनाव प्रभावित करने का प्रयास करने लगे हैं। ऐसे लोगों की निगरानी के लिए पुलिस ने थाना-कोतवाली से लेकर एलआईयू में डिजिटल टीम तैयार की है। तकनीकी रूप से दक्ष पुलिस कर्मियों एवं अधिकारियों को डिजिटल वालंटियर बनाया गया है। वालंटियर सोशल मीडिया पर निगरानी रखेंगे। पुलिस उनकी मदद से फर्जी सूचनाओं और भड़काऊ पोस्ट रोकने एवं उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी।
आचार संहिता उल्लंघन जैसा मामला आने पर तत्काल उच्च अधिकारियों को सूचित करेगी, ताकि तत्काल कार्रवाई हो सके। चुनाव के दौरान कई भ्रामक और गलत जानकारी से समाज में द्वेष और अशांति फैलती है। पुलिस डिजिटल वालंटियर्स की मदद से इसे रोकने का दावा कर रही है। स्थानीय अभिसूचना इकाईं से लेकर पीएचक्यू स्तर पर भी वालंटियर्स की टीम तैयार की गई है। डिजिटल वालिंटियर को ऑनलाइन प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है। वालंटियर की टीम 24 घंटे सोशल मीडिया पर नजर रखेगी।
पुलिस क्षेत्र के ऐसे युवाओं को भी तलाश रही है जो सोशल मीडिया में सक्रिय रहते हैं। सोशल मीडिया पर निगरानी पर उनकी भी मदद ली जा सके।
सोशल मीडिया की निगरानी के लिए डिजिटल वालंटियर्स की टीम बनाई गई है। टीम का प्रत्येक सदस्य सीधे उच्च अधिकारियों को जानकारी देगा। किसी भी भ्रामक सूचना, सामाजिक माहौल को खराब करने वाले संदेश के साथ ही अन्य द्वेषपूर्ण जानकारी प्रसारित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। -डॉ. योगेंद्र सिंह रावत, एसएसपी
Originally posted 2022-01-21 02:13:59.